ETV Bharat / state

धौलपुर: दुकानदार से लूट का मुख्य आरोपी गिरफ्तार, हथियार के बल पर लूटे थे 50 हजार रुपये और बाइक

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:33 PM IST

धौलपुर में 18 दिसंबर की रात को एक लूट का मामला सामने आया था. घटना में बुधवार को पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. वहीं, गिरफ्तार लुटेरे ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर एक दुकानदार से हथियारों और डंडों से मारपीट कर उससे 50 हजार की नगदी और मोबाइल लूटा था.

Robbery case in dholupar, राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें
धौलपुर में पुलिस ने एक लूट के आरोपी किया गिरफ्तार

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ 18 दिसंबर 2020 की रात को शहर के राजाखेड़ा बाईपास पर हथियारों की नोक पर बाइक सवार दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

तीनों लुटेरों ने दुकानदार के साथ हथियारों और डंडो से मारपीट भी की थी. आरोपित दुकानदार से 50 हजार की नगदी के साथ मोबाइल फोन और बाइक लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष लूट का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने गहनता से अनुसंधान कर शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

धौलपुर में पुलिस ने एक लूट के आरोपी किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि 18 दिसंबर 2020 की रात को जीवनलाल पुत्र फेरन सिंह दूध की दुकान को बंद कर वापस बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था, लेकिन राजाखेड़ा बाईपास पर ओवरब्रिज से आगे तीन बाइक सवार बदमाश हथियार समेत पहले से ही घात लगाए बैठे थे. आरोपियों ने कट्टा दिखाकर बाइक सवार को रोक लिया. तीनों बदमाशों ने दुकानदार के साथ कट्टे के बट और डंडों से मारपीट भी की थी.

जिसके बाद आरोपित दुकानदार से 50 हजार से अधिक की नकदी, मोबाइल फोन और बाइक लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित दुकानदार ने 19 दिसंबर 2020 को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में गहनता से अनुसंधान किया. साइबर सेल की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी राजेश पुत्र मुरारी बघेला निवासी अल्हेपुरा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- धौलपुरः रबी की फसल पर पड़ा पाला, सरसों-आलू को भी नुकसान...किसानों की मुसीबत बढ़ी

पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल एक अपराधी नाबालिक है. जिसे पुलिस ने पूर्व में निरुद्ध किया है. शेष फरार बदमाश को पुलिस की टीम तलाश रही है. जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन और बाइक बरामद कर ली है. फिलहाल, गिरफ्तार लुटेरे से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि अनुसंधान में अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

धौलपुर. जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने बुधवार को एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने अपने दो साथियों के साथ 18 दिसंबर 2020 की रात को शहर के राजाखेड़ा बाईपास पर हथियारों की नोक पर बाइक सवार दुकानदार से लूट की वारदात को अंजाम दिया था.

तीनों लुटेरों ने दुकानदार के साथ हथियारों और डंडो से मारपीट भी की थी. आरोपित दुकानदार से 50 हजार की नगदी के साथ मोबाइल फोन और बाइक लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित दुकानदार ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष लूट का मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने गहनता से अनुसंधान कर शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया है.

धौलपुर में पुलिस ने एक लूट के आरोपी किया गिरफ्तार

कोतवाली थाना प्रभारी राजेश पाठक ने बताया कि 18 दिसंबर 2020 की रात को जीवनलाल पुत्र फेरन सिंह दूध की दुकान को बंद कर वापस बाइक पर सवार होकर गांव जा रहा था, लेकिन राजाखेड़ा बाईपास पर ओवरब्रिज से आगे तीन बाइक सवार बदमाश हथियार समेत पहले से ही घात लगाए बैठे थे. आरोपियों ने कट्टा दिखाकर बाइक सवार को रोक लिया. तीनों बदमाशों ने दुकानदार के साथ कट्टे के बट और डंडों से मारपीट भी की थी.

जिसके बाद आरोपित दुकानदार से 50 हजार से अधिक की नकदी, मोबाइल फोन और बाइक लूट कर फरार हो गए थे. पीड़ित दुकानदार ने 19 दिसंबर 2020 को अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली थाना पुलिस के समक्ष अभियोग दर्ज कराया था. पुलिस ने मामले में गहनता से अनुसंधान किया. साइबर सेल की मदद से वारदात को अंजाम देने वाले मुख्य आरोपी राजेश पुत्र मुरारी बघेला निवासी अल्हेपुरा को गिरफ्तार किया है.

पढ़ें- धौलपुरः रबी की फसल पर पड़ा पाला, सरसों-आलू को भी नुकसान...किसानों की मुसीबत बढ़ी

पुलिस ने बताया कि वारदात में शामिल एक अपराधी नाबालिक है. जिसे पुलिस ने पूर्व में निरुद्ध किया है. शेष फरार बदमाश को पुलिस की टीम तलाश रही है. जिसे समय रहते गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन और बाइक बरामद कर ली है. फिलहाल, गिरफ्तार लुटेरे से पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि अनुसंधान में अन्य वारदातों के भी खुलासे हो सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.