ETV Bharat / state

धौलपुर: पुलिस ने 2 शातिर बाइक चोरों को दबोचा, चोरी के 8 वाहन बरामद - Dholpur news

धौलपुर जिले के सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर बाइक चोरों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने 9 जुलाई को दर्ज करवाई गई एक बाइक चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी चोरों को गिरफ्तार किया गया, साथ ही पुलिस ने आरोपियों से चोरी किए गए 8 बाइक भी जब्त किए हैं.

सरमथुरा में चोर गिरफ्तार, Thief arrested in Saramathura, Vehicle theft in Saramathura
शातिर बाइक चोर गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 13, 2020, 6:54 PM IST

बाड़ी (धौलपुर). जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिले भर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी देकर गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने चोरों के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त किया.

मामले की जानकारी देते हुए सरमथुरा सर्किल के सीओ प्रवेन्द्र महला ने बताया कि, धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के सुपर विजन और सरमथुरा थानाधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई. टीम ने सूचना इकट्ठा कर वाहन चोरी नकबजनी और चोरी के चालनशुदा अपराधियों की तलाश शुरू की.

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव डौंमई के सड़क मार्ग खरगापुरा के पास से दो शातिर वाहन चोर रवि मीणा और नरेंद्र मीणा उर्फ गूंगा पुत्र को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि, दोनों शातिर वाहन चोरों के खिलाफ वाहन चोरी, डकैती की योजना, अवैध हथियार रखने जैसे करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. ये आरोपी करौली, धौलपुर और मध्य प्रदेश के सबलगढ़ में चोरी की वारदार को अंजाम देते थे. शातिर वाहन चोरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न तरह की 8 मोटर साइकिलों को बरामद किया.

ये पढ़ें: नागौर: पैसे के विवाद में होटल संचालक पर फायरिंग, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

बता दें कि, 9 जुलाई 2020 को एक रिपोर्ट में अशोक कुमार सिंह मीणा ने एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्टकर्ता ने बताया कि, 8 जुलाई को उसकी मोटर साइकिल नंबर RJ 11 SN 4405 हीरो स्प्लेंडर, सीएचसी सरमथुरा परिसर चोरी करके ले गए. पीड़ित ने आरोप लगाया कि, रवि मीणा और अन्य दो व्यक्ति चुरा चुरा कर ले गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया.

मुखबिर की सूचना पर उच्च अधिकारियों द्वारा गठित पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी देकर गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दोनों शातिर वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है, कि इन दोनों वाहन शातिर चोरों से अन्य चोरी गई बाइकों का खुलासा होने की संभावना है.

बाड़ी (धौलपुर). जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिले भर में बढ़ रही बाइक चोरी की घटनाओं पर विराम लगाने के लिए विशेष धरपकड़ अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सरमथुरा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 2 शातिर वाहन चोरों को बड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी देकर गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने चोरों के कब्जे से आधा दर्जन से अधिक बाइकों को जब्त किया.

मामले की जानकारी देते हुए सरमथुरा सर्किल के सीओ प्रवेन्द्र महला ने बताया कि, धौलपुर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा के सुपर विजन और सरमथुरा थानाधिकारी धर्म सिंह के नेतृत्व में बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए टीम गठित की गई. टीम ने सूचना इकट्ठा कर वाहन चोरी नकबजनी और चोरी के चालनशुदा अपराधियों की तलाश शुरू की.

शातिर बाइक चोर गिरफ्तार

टीम ने मुखबिर की सूचना पर गांव डौंमई के सड़क मार्ग खरगापुरा के पास से दो शातिर वाहन चोर रवि मीणा और नरेंद्र मीणा उर्फ गूंगा पुत्र को गिरफ्तार किया. उन्होंने बताया कि, दोनों शातिर वाहन चोरों के खिलाफ वाहन चोरी, डकैती की योजना, अवैध हथियार रखने जैसे करीब आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज है. ये आरोपी करौली, धौलपुर और मध्य प्रदेश के सबलगढ़ में चोरी की वारदार को अंजाम देते थे. शातिर वाहन चोरों की निशानदेही पर उनके कब्जे से पुलिस ने विभिन्न तरह की 8 मोटर साइकिलों को बरामद किया.

ये पढ़ें: नागौर: पैसे के विवाद में होटल संचालक पर फायरिंग, गंभीर हालत में जयपुर रेफर

बता दें कि, 9 जुलाई 2020 को एक रिपोर्ट में अशोक कुमार सिंह मीणा ने एक बाइक चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्टकर्ता ने बताया कि, 8 जुलाई को उसकी मोटर साइकिल नंबर RJ 11 SN 4405 हीरो स्प्लेंडर, सीएचसी सरमथुरा परिसर चोरी करके ले गए. पीड़ित ने आरोप लगाया कि, रवि मीणा और अन्य दो व्यक्ति चुरा चुरा कर ले गए. इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया.

मुखबिर की सूचना पर उच्च अधिकारियों द्वारा गठित पुलिस टीम ने दो शातिर वाहन चोरों को कड़ी मशक्कत के बाद घेराबंदी देकर गिरफ्तार किया है. वहीं पुलिस ने दोनों शातिर वाहन चोरों से गहनता से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है, कि इन दोनों वाहन शातिर चोरों से अन्य चोरी गई बाइकों का खुलासा होने की संभावना है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.