बाड़ी (धौलपुर). क्षेत्र में बुधवार को सरकार द्वारा चलाए जा रहे पौधारोपण कार्यक्रम के तहत दो अलग-अलग जगह पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गिर्राज सिंह मलिंगा विधायक बाड़ी रहे.
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि धौलपुर जिला अग्रवाल महासमिति के जिलाध्यक्ष और अग्रौंहा ग्रुप के चेयरमैन मुकेश सिंघल और अखिल भारतीय अग्रवाल पूर्वी राजस्थान के प्रदेश मंत्री और धौलपुर स्टोन पॉलिशर्स के जिलाध्यक्ष मुन्नालाल मंगल रहे. वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता खनिज अभियंता खान और भू-विज्ञान विभाग धौलपुर के खनिज अभियंता मुकेश मंगल ने की.
पढ़ेः भीनमाल: न्यायालय में पेश किया गया आरोपी, लूट की गई राशि बरामद
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने कहा कि मानव का जीवन स्त्री के बिना अधूरा है और स्त्री का जीवन मानव के बिना अधूरा है. ठीक वैसे ही मानव का जीवन पौधारोपण किए बिना अधूरा है. उन्होंने कहा कि वृक्षों का मानव जीवन में बहुत बड़ा महत्व है. वृक्षों से मानव को फल, फूल, लकड़ी और भीषण तपिश के समय में छाया मिलती है.
जिस तरह माता-पिता अपने बच्चों का लालन पालन करते हैं. ठीक वैसे ही मानव को पेड़-पौधे लगा कर उनके बड़े होने तक उनका लालन-पालन करना चाहिए. कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि मुकेश सिंघल ने कहा कि अधिक से अधिक वृक्ष लगाने से धरती सुंदर बनती है और वृक्षों से हमें प्राणवायु प्राप्त होती है.
सिंघल ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान जो पौधे हम सभी ने मिलकर लगाए हैं, उनका समय-समय पर देखभाल करना अत्यंत आवश्यक है. तभी हमारा पौधारोपण कार्यक्रम सफल हो सकेगा.
मुन्नालाल मंगल ने कहा कि इस चाइनीस वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण का मुख्य कारण मानव द्वारा पौधा ना लगाना है. हमें अपने घर, खेत और आसपास अधिक से अधिक हर बरसात के मौसम में पेड़ पौधे लगाने चाहिए. पेड़ पौधों के बिना मानव का जीवन पशु के समान हैं.
पढ़ेः धौलपुर : बाड़ी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश
वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे खनिज अभियंता मुकेश मंगल ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी जनों को पौदे का मानव जीवन में महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी. साथ ही कहा कि 50 पौधे गांव खानपुर मीणा स्थित तालाब-ए-शाही पर और 50 पौधे अग्रसेन महाविद्यालय धौलपुर रोड बाड़ी के प्रागंण में रोप कर पौधारोपण कार्यक्रम को सफल बनाया गया.