ETV Bharat / state

Dholpur Police Action: सोशल मीडिया पर कट्टे के साथ युवक का फोटो वायरल, 4 घंटे में ही पुलिस ने दबोचा...देसी तमंचा और कारतूस बरामद - dholpur latest news

सोशल मीडिया पर तमंचे के साथ फोटा पोस्ट करना (Photo of youth viral with gun) एक युवक को भारी पड़ गया. पुलिस ने चार घंटे में ही युवक को दबोच लिया. उसके पास से देसी तमंचा और कारतूस बरामद कर मुकदमा दर्ज किया गया है.

author img

By

Published : Jan 16, 2022, 7:45 PM IST

धौलपुर. जिले की कंचनपुर थाना पुलिस (Dholpur Police Action) ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर हथियार के साथ फोटो वायरल करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. आरोपी ने फेसबुक पर 4 घंटे पूर्व हथियार समेत फोटो अपलोड किया था जिसे पुलिस ने दबोच लिया है.

कंचनपुर थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि एसपी शिवराज मीणा के निर्देशन में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस की ओर से विशेष नजर रखी जा रही है. उन्होंने बताया कि कंचनपुर कस्बा निवासी 28 वर्षीय रईस खान पुत्र जग्गो खान ने अपने फेसबुक पेज पर देसी कट्टा के साथ फोटो वायरल किया था. आरोपी ने फेसबुक के पेज पर अपना नाम रईस कोतवाल लिखा हुआ था.

पढ़ें. Dholpur Police Action: चोरी और लूट का आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ साल से चल रहा था फरार

फेसबुक पर फोटो अपलोड होते ही पुलिस को मामले की भनक लग गई. स्थानीय पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जाल बिछाया. पुलिस टीम ने मुखबिर की निशानदेही पर आरोपी को थाना इलाके के पंजीपुरा मोड़ से गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी के कब्जे से एक अवैध 315 बोर का देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया है. आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है. इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया से संबंधित धारा भी मुकदमे में दर्ज की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.