धौलपुर. रेलवे की ओर से 1 जून से 200 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. वहीं, धौलपुर रेलवे स्टेशन पर भी अनलॉक फर्स्ट के दौरान एक ट्रेन का स्टॉपेज दिया गया है, लेकिन अभी इस रेलवे स्टेशन पर यात्री भार बहुत कम है. रेलवे की आरक्षण खिड़की भी खाली रहती है. आरक्षण खिड़की पर सिर्फ पूर्व की यात्रा के टिकट कैंसिल कराए जा रहे हैं और यात्रियों को रेलवे विभाग की तरफ से राशि रिफंड कराई जा रही है.
रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर एसके जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के कारण मौजूदा वक्त में स्थानीय रेलवे स्टेशन पर यात्री भार नहीं निकल रहा है. रेलवे विभाग की तरफ से सिर्फ धौलपुर स्टेशन पर सचखंड एक्सप्रेस के ठहराव की व्यवस्था की है. उस गाड़ी के लिए भी सवारियां बहुत कम आ रही हैं.
ये पढ़ें: डकैत जगन गुर्जर अजमेर जेल में भूख हड़ताल पर, परिजनों ने की धौलपुर कारागार में Shift कराने की मांग
जैन ने बताया स्टेशन पर सीआरपीएफ के जवान मुस्तैदी से तैनात हैं. मेडिकल टीम एवं अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद की गई हैं, जो भी व्यक्ति ट्रेन से सफर कर स्टेशन पर उतर रहा है, सभी की स्क्रीनिंग और मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है. जैन ने बताया कि आरक्षण की खिड़की दिनभर खुली रहती है, लेकिन यात्री भार बहुत ही कम निकल रहा है. रेलवे स्टेशन की आरक्षण खिड़की पर सिर्फ पूर्व की यात्रा के टिकट कैंसिल कराने वाले यात्री पहुंच रहे हैं. जिनके टिकट कैंसिल करा कर राशि रिफंड कराई जा रही है.
गौरतलब है कि धौलपुर में रेल प्रशासन ने अभी तक 12 लाख से अधिक की राशि को रिफंड किया है. रेलवे स्टेशन पर दिनभर सन्नाटा पसरा रहता है. रेलवे प्रशासन ने बताया यात्री भार बढ़ने पर अन्य ट्रेन के ठहराव की मांग की जाएगी.