धौलपुर. जिले में वायरल बुखार और मौसमी बीमारियों का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है. जिसके चलते सैपऊ थाना क्षेत्र के नगला दीवलिया गांव में करीब 10 दिन से बुखार होने के कारण बच्ची की मौत हो गई.
मृत बच्ची के पिता राजेश कुशवाहा ने बताया कि उनके परिवार में करीब आधा दर्जन लोग बुखार की चपेट में है और उनकी 10 वर्षीय पुत्री दुर्गेश भी बुखार से पीड़ित थी. राजेश ने बताया कि बच्ची को तेज बुखार होने पर उसे कस्बे के निजी क्लीनिक पर दिखाया था. जहां चिकित्सकों ने उसका स्वास्थ्य परीक्षण कर उसे भर्ती कर लिया. लेकिन कुछ दिन उपचार होने के बाद बच्ची की मौत हो गई.
पढ़ें- UDH मंत्री ने बाढ़ पीड़ितों से की मुलाकात, हर संभव मदद करने का दिलाया भरोसा
राजेश ने बताया कि बच्ची की मौत डेंगू बुखार से हुई है. वहीं डॉ. केके गर्ग ने बताया कि वायरल की चपेट में आई बच्ची दुर्गेश को निजी क्लीनिक पर भर्ती कराया था और उसका ब्लड शुगर काफी कम था. इसके अलावा उसके दिमाग में भी इंफेक्शन था. बच्ची की नाजुक हालत होने पर उसे रेफर कर दिया गया था. जिसके बाद परिजन बच्ची की छुट्टी करा कर ले गए थे. लेकिन रास्ते में बच्ची की मौत हो गई. वहीं मासूम की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है.