धौलपुर. जिले के सैंपऊ थाना इलाके के गांव दोनारी में मंगलवार रात मकान की छत धराशाई होने से 3 लोग घायल हो गए थे. जिसमें से 45 वर्षीय व्यक्ति ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. स्थानीय पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में रखवाया. जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. वहीं हादसे में घायल हुए दो युवकों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है.
गौरतलब है कि मंगलवार रात सैंपऊ थाना इलाके के गांव में दोनारी पक्के मकान की छत अचानक भरभरा कर ढह गई. जिसके मलबे के नीचे 45 वर्षीय जगदीश, 25 वर्षीय हरेंद्र और 18 वर्षीय सोनू दब गए. घायलों को परिजनों ने जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया था, लेकिन 45 वर्षीय जगदीश की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने जयपुर सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर किया था.
घायल की स्थिति ज्यादा बिगड़ने पर परिजन नजदीकी शहर मध्य प्रदेश के ग्वालियर ले गए. जहां उपचार के दौरान जगदीश की मौत हो गई. दोनों घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर सैपऊ राजकीय चिकित्सालय के शव गृह में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.
पढ़ें- धौलपुर : बाड़ी पुलिस की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई, आरोपियों को गिरफ्तार कर किया कोर्ट में पेश
उधर उपखंड प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा हादसे में मर्ग दर्ज कर जांच की जा रही है. उधर हादसे से पीड़ित परिवार के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.