धौलपुर. कंचनपुर थाना इलाके के गांव ढोढ़ का पुरा के नजदीक बुधवार को ढलान पर खाद से भरा ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर पलट गया. दुर्घटना में 15 साल के किशोर की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दुर्घटना में तीन जने गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है. डेड बॉडी को पुलिस ने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.
जानकारी के मुताबिक कंचनपुर थाना इलाके के गांव नगला दूल्हे खां निवासी 15 वर्षीय गिर्राज पुत्र भजन लाल जाटव एवं उसके दो सगे भाई 18 वर्षीय सुखबीर 20 वर्षीय कुलदीप एवं 21 वर्षीय चचेरा भाई घनश्याम ट्रैक्टर ट्रॉली से ढोंढ का पुरा गांव में मजदूरी पर देसी खाद डालने गए थे. ढोंढ का पुरा गांव के नजदीक पहुंचते ही ढलान पर ट्रैक्टर ट्रॉली बेकाबू होकर गहरे गड्ढे में पलट गई. जिसके नीचे चारों भाई दब गए.
पढ़ेंः डूंगरपुरः आसपुर में अनियंत्रित होकर पलटा टेंपो, एक की मौत, तीन घायल
हादसे को देख स्थानीय ग्रामीणों की मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों ने ट्रैक्टर ट्रॉली के नीचे फंसे चारो भाइयों को बाहर निकाला. पुलिस को सूचित कर घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन गिर्राज को चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण कर मृत घोषित कर दिया. जपावली चौकी प्रभारी उमाशंकर शर्मा ने बताया कि मृतक के भाई सुखबीर, कुलदीप एवं घनश्याम का गंभीर हालत में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उपचार किया जा रहा है.
पढ़ेंः पालीः राष्ट्रीय राजमार्ग- 162 पर अनियंत्रित होकर पलटा ट्रेलर, लगी आग
किसान की मौत: बुधवार को जिले में दो अलग-अलग हादसों में दो जनों की मौत हो गई. बुधवार सुबह कौलारी थाना इलाके के गांव पिपरी पुरा निवासी 30 बर्षीय किसान सूरज पुत्र अजमेर खेतों पर काम करने गया था. खेतों पर काम करते समय अचानक ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के तार में फॉल्ट हो गया और किसान पर गिर गया. करंट की चपेट में आने से किसान गंभीर रूप से झुलस गया. किसान को परिजनों ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन चिकित्सकों ने स्वास्थ्य परीक्षण पर मृत घोषित कर दिया.
पढ़ेंः नागौर: दर्दनाक सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत, कार पर पलट गया अनियंत्रित ट्रेलर
थाना प्रभारी वीरेंद्र मीणा ने बताया परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा. वहीं आगरा मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर सदर पुलिस थाने के पास तेज रफ्तार ट्रक चालक ने बाइक सवार 25 बर्षीय राजेश पुत्र मुरारी को टक्कर मार दी. दुर्घटना में युवक की मौके पर ही मौत हो गई. परिजनों से मिली जानकारी में मृतक राजेश खुद की दूध, पनीर की दुकान पर जा रहा था. मुरैना की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने चपेट में ले लिया.