धौलपुर. जिले में रेलवे पुलिस फोर्स ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रेलवे के अवैध तरीके से ई-टिकट के कारोबार का भंडाफोड़ किया है. रेलवे पुलिस ने शहर के सिंघल मार्केट से अनाधिकृत तरीके से रेलवे की ई-टिकट की बिक्री करते हुए एक आरोपी को दबोचा है. रेलवे पुलिस ने 13 लाख से अधिक के कारोबार का खुलासा किया है. रेलवे पुलिस ने आरोपी के कब्जे से रेलवे ई-टिकट बनाने के उपकरण भी बरामद किए है.
प्रकरण में रेलवे पुलिस फोर्स के अधिकारी विनोद कुमार कुशवाह ने जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे जोन आगरा के निर्देश में रेलवे की अवैध तरीके से ई टिकटों की बिक्री करने वाले माफियाओं के खिलाफ धर पकड़ अभियान चलाया जा रहा है. कुशवाह ने बताया कि धौलपुर शहर के सिंघल मार्केट में अवैध ई टिकट कारोबार की लगातार सूचना मिल रही थी. मुखबिर की सूचना पर रेलवे पुलिस ने फर्जी कस्टमर बनाकर सिंघल मार्केट में भौतिक सत्यापन कराया गया. जिसमें मामला सही पाया गया.
वहीं, रेलवे पुलिस फोर्स ने शुक्रवार को टीम गठित कर रेलवे के अवैध ई-टिकट के कारोबारी पर छापा मारा. यहां से आरोपी 29 साल अंकुर जैन पुत्र अनिल कुमार जैन को दबोच लिया. आरोपी के कब्जे से पूर्व की रेलवे यात्राओं का 13 लाख 87 हजार 390 रूपये का गोरखधंधा पाया गया. उसके अलावा 9 पर्सनल यूजर आईडी भी प्राप्त हुई है.
पुलिस ने बताया कि मौके से रेलवे ई-टिकट बनाने के उपकरण भी बरामद किए गए है. जिनमे सीपीयू, एक प्रिंटर, मॉनिटर, एक लेपटॉप, माउस, मोबाइल फोन और 2 हजार 6 सौ रूपये की भूतकाल यात्रा की ई टिकटों को जब्त किया है.
पढ़ें- धौलपुर में टेंपो में भरकर ले जाई जा रही 3 ड्रम अवैध शराब जब्त, चालक 2 दिन के रिमांड पर
रेलवे पुलिस ने बताया कि रेलवे टिकट के अवैध कारोबार में अन्य लोग भी शामिल हो सकते है. जिनकी रेलवे पुलिस जांच कर रही है. फिलहाल रेलवे पुलिस फोर्स ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. आरोपी के खिलाफ धारा 143 रेलवे एक्ट में मामला पंजीकृत किया है. आरोपी से पूछताछ कर भरतपुर रेलवे न्यायलय के समक्ष पेश किया जाएगा.