धौलपुर. दुष्कर्म पीड़िता के बयान बदले जाने के 1 साल बाद दो आरोपियों ने सोशल मीडिया पर नाबालिग पीड़िता के अश्लील फोटोज वायरल कर (obscene photos of rape victim viral in Dholpur) दिए. फोटो वायरल होने के बाद दुष्कर्म पीड़िता एवं उसकी मां भौंचक्की रह गई. इस्तगासा के मार्फत पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ महिला पुलिस थाने में केस दर्ज कराया है.
इस मामले में नाबालिग की मां ने बताया कि धौलपुर और बाड़ी के दो युवक उसकी 16 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ 1 वर्ष पूर्व दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दे चुके हैं. जिसका मामला महिला थाने में दर्ज कराया गया था. उन्होंने बताया कि पूर्व में दर्ज कराए गए दुष्कर्म के मामले में आरोपी युवकों ने नाबालिग बेटी की अश्लील फोटो सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकी दी थी. जिस वजह से उसकी बेटी ने कोर्ट में बयान बदल दिए.
पढ़ें: थानाधिकारी पर दुष्कर्म की कोशिश का आरोप लगाने वाली महिला और उसके परिवार को जान से मारने की मिली धमकी
बयान बदल दिए जाने के बाद दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने एफआर लगा दी. पीड़ित महिला ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में एफआर लग जाने के बाद आरोपी युवक और उसके साथी ने सोशल मीडिया पर उसकी बेटी के अश्लील फोटो वायरल कर दिए और आरोपियों ने बेटी को जान से मारने की धमकी दी. घटना के बाद नाबालिग की मां ने कोर्ट में इस्तगासा दायर कर दोनों आरोपियों के खिलाफ महिला थाने में मामला दर्ज कराया है.
पढ़ें: उदयपुर: नाबालिग दुष्कर्म पीड़िता ने 8 माह बाद दिया बच्चे को जन्म, आरोपी निरुद्ध
थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि इस्तगासा के जरिए थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी जांच कोतवाली थाना प्रभारी अनिल जसौरिया को सौंपी गई है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर दबिश दे रही है.