ETV Bharat / state

धौलपुर: राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गेनाइजेशन ने किया विरोध प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

धौलपुर में शुक्रवार को राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में जिला कलेक्टर को भारत सरकार और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया. समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर एससी, एसटी एक्ट के साथ जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की मांग की है.

धौलपुर न्यूज, राजस्थान न्यूज, rajasthan news, dholpur news
राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गेनाइजेशन ने किया विरोध प्रदर्शन
author img

By

Published : Mar 19, 2021, 5:53 PM IST

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को भारत सरकार और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से एससी एसटी एक्ट के साथ जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की मांग की है.

राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गेनाइजेशन ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी यूथ ऑर्गेनाइजेशन जातिगत आरक्षण को खत्म करने के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहा है. वहीं, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जखेड़ी ने बताया कि उनके संगठन की ओर से पिछले लंबे समय से एससी-एसटी एक्ट और जातिगत आरक्षण का विरोध किया जा रहा है. लेकिन देश की केंद्र सरकार और स्टेट गवर्नमेंट इस मसले को लेकर गंभीर नहीं है.

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय आरक्षण व्यवस्था को एक समय अवधि के लिए सीमित रखा था, लेकिन देश की घिनौनी राजनीति ने वोट बैंक हासिल करने के लिए आरक्षण को हथियार बना लिया है. साथ ही कहा कि आरक्षण के दंश से सवर्ण समाज के युवा बर्बाद हो रहे हैं.

पढ़ें: Exclusive: राजपूत समाज ने भी उपचुनाव में जताई दावेदारी, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा-अगर टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय उतारेंगे प्रत्याशी

वर्तमान युग में समाज में भी गरीब लोग बैठे हुए हैं. लेकिन आरक्षण व्यवस्था के सामने उनको लाभ नहीं मिल पाता है. समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की मांग की है.

धौलपुर. जिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गेनाइजेशन के तत्वाधान में संगठन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को भारत सरकार और राज्य सरकार के नाम ज्ञापन प्रेषित किया है. समिति के पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन कर ज्ञापन के माध्यम से एससी एसटी एक्ट के साथ जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की मांग की है.

राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गेनाइजेशन ने किया विरोध प्रदर्शन

बता दें कि राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी यूथ ऑर्गेनाइजेशन जातिगत आरक्षण को खत्म करने के लिए पिछले लंबे समय से संघर्ष कर रहा है. वहीं, राष्ट्रीय जातिगत आरक्षण विरोधी ऑर्गनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र जखेड़ी ने बताया कि उनके संगठन की ओर से पिछले लंबे समय से एससी-एसटी एक्ट और जातिगत आरक्षण का विरोध किया जा रहा है. लेकिन देश की केंद्र सरकार और स्टेट गवर्नमेंट इस मसले को लेकर गंभीर नहीं है.

उन्होंने कहा कि संविधान निर्माण के समय आरक्षण व्यवस्था को एक समय अवधि के लिए सीमित रखा था, लेकिन देश की घिनौनी राजनीति ने वोट बैंक हासिल करने के लिए आरक्षण को हथियार बना लिया है. साथ ही कहा कि आरक्षण के दंश से सवर्ण समाज के युवा बर्बाद हो रहे हैं.

पढ़ें: Exclusive: राजपूत समाज ने भी उपचुनाव में जताई दावेदारी, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने कहा-अगर टिकट नहीं दिया तो निर्दलीय उतारेंगे प्रत्याशी

वर्तमान युग में समाज में भी गरीब लोग बैठे हुए हैं. लेकिन आरक्षण व्यवस्था के सामने उनको लाभ नहीं मिल पाता है. समिति के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर जातिगत आरक्षण को समाप्त करने की मांग की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.