धौलपुर. सांसद मनोज राजोरिया सोमवार को अपने एक दिवसीय दौरे पर धौलपुर पहुंचे. इस दौरान सांसद ने भाजपा कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों से मुलाकात कर जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण किया. यहां उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इसके बाद वे सीधे सर्किट हाउस पहुंचे प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित किया.
सांसद मनोज राजोरिया ने कहा कि भाजपा सरकार देश के हर वर्ग की सरकार है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व के कोने-कोने में देश की एक नई पहचान बनी है. उन्होंने कहा कि मोदी ने किसानों के लिए बड़ी योजनाओं की घोषणा की है. किसान सम्मान निधि के माध्यम से 1200 करोड़ रुपए राजस्थान के 60 लाख 79 हजार किसानों को दिए गए हैं. उसके बावजूद भी कांग्रेस के नेता बोलते हैं कि हमें कुछ नहीं मिला.
पढ़ें- धौलपुर में Corona के 3 नए मामले, कुल आंकड़ा पहुंचा 69 पर
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए सांसद ने कहा कि उनकी पुरानी आदत पड़ी हुई है कि पैसा उनके हाथों में आना चाहिए. कांग्रेस के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने भी कहा था, "मैं दिल्ली से सौ रुपए भेजता हूं, लेकिन धरातल तक पहुंचने में सिर्फ 15 रुपए ही रह जाते हैं."
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आमजन के लिए जनधन खाते खोले, सभी खातों को आधार कार्ड से लिंक कराया गया, जिससे लाभार्थियों के खाते में सीधा पैसा पहुंचाया गया. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए कहा कि पीड़ा यही है कि पैसा सीधे उनके खाते में नहीं पहुंच रहा.
पढ़ें- धौलपुर: डकैत केशव गुर्जर को हथियार और राशन पहुंचाने के आरोप में 4 गिरफ्तार
उन्होंने कहा कि फसल बीमा के माध्यम से राजस्थान के 18,596 करोड़ रुपए राजस्थान के किसानों को दिए हैं. राजस्थान में 46 लाख किसानों को खरीफ की फसल के लिए करोड़ों का बजट दिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मनरेगा योजना की राशि 182 से बढ़ाकर 202 रुपए कर दी है. कोरोना महामारी में केंद्र सरकार की तरफ से प्रवासी मजदूरों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं की गई.
राजोरिया ने कहा कि प्रवासी योजना के तहत घर पहुंचे मजदूरों का खाद्य सुरक्षा से जोड़ा जाएगा, जिन्हें आवश्यक राशन सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी. उसके अलावा मुस्लिम समाज की महिलाओं के हितों को देखते हुए तीन तलाक बिल को पारित कराना ऐतिहासिक फैसला रहा है. इस दौरान भाजपा नेता अशोक शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष बहादुर सिंह त्यागी, पूर्व विधायक जसवंत सिंह गुर्जर समेत कई लोग मौजूद रहे.