धौलपुर. जिले की राजाखेड़ा थाना पुलिस ने एक नाबालिग बालिका को देह व्यापार के लिए ले जाने वाली महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने गिरफ्तारशुदा महिला को गुरुवार को विशिष्ट न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट धौलपुर में पेश किया. जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.
राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत के निर्देशन में जिले में बच्चों के शोषण के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. अभियान का सुपरविजन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बचन सिंह मीणा और पुलिस उपाधीक्षक मनिया वासुदेव सिंह के द्वारा किया जा रहा है.
पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! बेटी को वैश्यावृत्ति में धकेलना चाह रही कलयुगी मां, नाबालिग ने SP से लगाई गुहार
जिसके फलस्वरूप बुधवार 5 अगस्त को पुलिस अधीक्षक कार्यालय धौलपुर से एक परिवाद के जरिए डाक थाना पर प्राप्त हुआ. परिवाद के अनुसंधान के लिए राजाखेड़ा थानाधिकारी रामकेश मीणा ने टीम गठित कर मामले का अनुसंधान किया. जिसके बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की को देह व्यापार के लिए मुंबई ले जाने वाली महिला को गिरफ्तार किया.
थानाधिकारी रामकेश मीणा ने बताया कि गिरफ्तार महिला को गुरुवार को विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट धौलपुर के समक्ष पेश किया गया. जहां उसे न्यायालय ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. फिलहाल मामले में अनुसंधान जारी है.