धौलपुर. कोतवाली थाना इलाके में तीन बच्चों की मां के साथ घर में घुसकर सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. दो आरोपियों ने महिला के मुंह में गमछा ठूंस दिया और उसके तीनों बच्चों को कमरे में बंद कर घटना को अंजाम दिया. विवाहिता के पति ने सोमवार रात को नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मुकदमा दर्ज कराया है. घटना के बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए.
महिला थाना प्रभारी मंजू फौजदार ने बताया कि 32 साल की विवाहिता ने बताया कि 30 अप्रैल को दोपहर के समय वो घर में सो रही थी. उसका पति जंगल में बकरियां चराने गया था. इस दौरान आरोपी पप्पू पुत्र मेहताब गुर्जर निवासी बड़ापुरा और जितेंद्र सिंह पुत्र विजेंद्र सिंह गुर्जर निवासी अंबर खा नगला वहां पहुंच गए. पीड़िता ने अपने तीनों बच्चों को आवाज लगाई, लेकिन आरोपियों ने उन्हें दूसरे कमरे में बंद कर दिया. पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपियों ने मुंह में गमछा ठूंस दिया, इसके बाद बारी-बारी दुष्कर्म किया. घटना को अंजाम देकर आरोपी पीड़िता और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए.
पढ़ें. धौलपुर में 2 महिलाओं के साथ रेप, पीड़िता ने बताई हैवानियत की दास्तां
बकरियां चराकर जब पीड़िता का पति घर पहुंचा तो उसने पूरी आपबीती सुनाई. इसके बाद पीड़िता को साथ लेकर महिला पुलिस थाने में पति ने नामजद दोनों आरोपियों के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है. थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़िता के पर्चा बयान लेकर मंगलवार को मेडिकल कराया जाएगा. थाना प्रभारी ने बताया कि मामला गैंगरेप का होने के कारण इसकी जांच सीओ सिटी सुरेश सांखला करेंगे. घटना के बाद दोनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर संबंधित ठिकानों पर रवाना की गई है.