धौलपुर. विधायक एवं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधा है. धौलपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान अवाना ने कहा कि (MLA Awana Big Statement) राजस्थान में पीडब्ल्यूडी कार्यकारी एजेंसी बहुत घटिया सामग्री का काम कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखित में शिकायत दी गई है.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीडब्ल्यूडी से एजेंसी हटाने (Serious Allegations on PWD Officers) का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क और सरकारी बिल्डिंग काफी घटिया सामग्री की बनाई गई है, जिसके कारण सरकार की साख गिरी है. आवाना ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी इस मसले पर गंभीर होना चाहिए. ऐसी चीजों से सरकार की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 33 करोड़ की सड़कों के उद्घाटन किए हैं.
सरकार पैसा देती है और अधिकारी भी लगाती है, लेकिन उसके बावजूद अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम नहीं करते हैं. उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि इससे सरकार की छवि खराब हो रही है. इससे पूर्व उन्होंने देवनारायण बोर्ड के अंतर्गत चल रहे कामों पर भी असंतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि बालिकाओं के हॉस्टल जिला मुख्यालय से दूर बनाए गए हैं. ऐसे में बालिकाएं हॉस्टलों तक नहीं पहुंच पाती हैं और उनका उपयोग नहीं हो रहा है. इसके लिए देवनारायण बोर्ड विशेष काम करेगा. देवनारायण योजना के अंतर्गत छात्रावास और हॉस्टलों की व्यवस्था सुधारी जाएंगी.
पढ़ें : 8 साल से नहीं बना पुल तो ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को बनाया बंधक, जूते की माला भी पहनाई