ETV Bharat / state

PWD अधिकारी सरकार की गिरा रहे साख, घटिया सामग्री से निर्मित सड़कों का हो रहा निर्माण : जोगिंदर अवाना

धौलपुर जिले के दौरे पर पहुंचे भरतपुर जिले के नदबई विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने सरकारी सिस्टम पर सवालिया निशान खड़े किए हैं. देवनारायण बोर्ड में खामी बताने के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों पर सरकार की साख गिराने की बड़ी बात कही है.

Joginder Singh Awana MLA
जोगिंदर अवाना
author img

By

Published : Sep 2, 2022, 5:07 PM IST

धौलपुर. विधायक एवं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधा है. धौलपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान अवाना ने कहा कि (MLA Awana Big Statement) राजस्थान में पीडब्ल्यूडी कार्यकारी एजेंसी बहुत घटिया सामग्री का काम कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखित में शिकायत दी गई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीडब्ल्यूडी से एजेंसी हटाने (Serious Allegations on PWD Officers) का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क और सरकारी बिल्डिंग काफी घटिया सामग्री की बनाई गई है, जिसके कारण सरकार की साख गिरी है. आवाना ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी इस मसले पर गंभीर होना चाहिए. ऐसी चीजों से सरकार की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 33 करोड़ की सड़कों के उद्घाटन किए हैं.

पढे़ं : मेव जाति के आरक्षण की मांग का पत्र वायरल, विधायक के लेटर पैड पर लिखे पत्र पर जोगिंदर अवाना के भी हस्ताक्षर

सरकार पैसा देती है और अधिकारी भी लगाती है, लेकिन उसके बावजूद अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम नहीं करते हैं. उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि इससे सरकार की छवि खराब हो रही है. इससे पूर्व उन्होंने देवनारायण बोर्ड के अंतर्गत चल रहे कामों पर भी असंतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि बालिकाओं के हॉस्टल जिला मुख्यालय से दूर बनाए गए हैं. ऐसे में बालिकाएं हॉस्टलों तक नहीं पहुंच पाती हैं और उनका उपयोग नहीं हो रहा है. इसके लिए देवनारायण बोर्ड विशेष काम करेगा. देवनारायण योजना के अंतर्गत छात्रावास और हॉस्टलों की व्यवस्था सुधारी जाएंगी.

पढ़ें : 8 साल से नहीं बना पुल तो ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को बनाया बंधक, जूते की माला भी पहनाई

धौलपुर. विधायक एवं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष जोगिंदर अवाना ने अपनी ही सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधा है. धौलपुर दौरे के दौरान सर्किट हाउस में शुक्रवार को प्रेस वार्ता के दौरान अवाना ने कहा कि (MLA Awana Big Statement) राजस्थान में पीडब्ल्यूडी कार्यकारी एजेंसी बहुत घटिया सामग्री का काम कर रही है. इसके लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को लिखित में शिकायत दी गई है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मुलाकात कर पीडब्ल्यूडी से एजेंसी हटाने (Serious Allegations on PWD Officers) का भी आग्रह किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सड़क और सरकारी बिल्डिंग काफी घटिया सामग्री की बनाई गई है, जिसके कारण सरकार की साख गिरी है. आवाना ने कहा कि पीडब्ल्यूडी मंत्री को भी इस मसले पर गंभीर होना चाहिए. ऐसी चीजों से सरकार की छवि खराब होती है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 33 करोड़ की सड़कों के उद्घाटन किए हैं.

पढे़ं : मेव जाति के आरक्षण की मांग का पत्र वायरल, विधायक के लेटर पैड पर लिखे पत्र पर जोगिंदर अवाना के भी हस्ताक्षर

सरकार पैसा देती है और अधिकारी भी लगाती है, लेकिन उसके बावजूद अधिकारी जिम्मेदारी के साथ काम नहीं करते हैं. उन्होंने फिर दोहराते हुए कहा कि इससे सरकार की छवि खराब हो रही है. इससे पूर्व उन्होंने देवनारायण बोर्ड के अंतर्गत चल रहे कामों पर भी असंतोष जाहिर किया. उन्होंने कहा कि बालिकाओं के हॉस्टल जिला मुख्यालय से दूर बनाए गए हैं. ऐसे में बालिकाएं हॉस्टलों तक नहीं पहुंच पाती हैं और उनका उपयोग नहीं हो रहा है. इसके लिए देवनारायण बोर्ड विशेष काम करेगा. देवनारायण योजना के अंतर्गत छात्रावास और हॉस्टलों की व्यवस्था सुधारी जाएंगी.

पढ़ें : 8 साल से नहीं बना पुल तो ग्रामीणों ने PWD के अधिकारियों को बनाया बंधक, जूते की माला भी पहनाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.