ETV Bharat / state

JNVU: थिएटर सेल की पहली वेब सीरीज 'रिश्ते' तैयार, प्रदेश में पहला प्रयास - WEB SERIES BY JNVU

जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के थियेटर सेल की ओर से वेब सीरीज 'रिश्ते' बनकर तैयार है. यह प्रदेश में इस तरह का पहला प्रयास है.

Web Series by JNVU
JNVU की पहली वेब सीरीज रिश्ते (ETV Bharat Jodhpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 24, 2024, 5:44 PM IST

जोधपुर: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के थियेटर सेल के तत्वावधान में पहली वेब सीरीज बनकर तैयार है. जिसकी बहुत जल्दी पब्लिक स्क्रीनिंग होने वाली है. रविवार को सेल में आयोजित प्रेस मीट में सीरीज के एपिसोड दिखाए गए. वेब सीरीज का लेखन और निर्देशन एनएसडी के वरिष्ठ लेखन निर्देशन बीएम व्यास ने किया है. थिएटर सेल के निदेशक डॉ हितेंद्र गोयल ने बताया कि रिश्ते वेब सीरीज की हम पब्लिक स्क्रीनिंग भी करेंगे. इसके अलावा ओटीटी पर भी लाने का प्रयास है.

उन्होंने बताया कि अगले चरण में हम एक फिल्म भी बनाने जा रहे हैं. थिएटर सेल में होने वाली इन गतिविधियों में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव का महत्वपूर्व सहयोग मिला है. जल्दी ही हमारे थिएटर सेल का विस्तार होगा. विश्वविद्यालय के नए परिसर में नए भवन में इसे स्थापित किया जाएगा. इसमें थिएटर के साथ फिल्म निर्माण भी जुड़ेगा.

पढ़ें: शूटिंग के लिए अलवर बन रहा पसंदीदा लोकेशन, वेब सीरीज और बॉलीवुड की कई फिल्में हो चुकी हैं शूट

साढ़े दस दिन में हुई पूरी शूटिंग: वेब सीरीज के डायरेक्टर बीएम व्यास ने बताया कि हमने सेल के विद्यार्थियों के साथ फिल्म की रचना की. लोकेशन तय किए. सीन तय करने के बाद साढ़े दस दिनों में पूरी शूटिंग कर ली. इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हुआ, एडिटिंग की गई. अब वेब सीरीज पूरी तरह से तैयार है. पहले यूनिवर्सिटी में इसकी स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद जोधपुर शहर की जनता के लिए हम इसकी स्क्रीनिंग करेंगे.

पढ़ें: साइबर क्राइम अवेयरनेस: पंचायत 3 के भूषण और विनोद की मदद से पुलिस बता रही साइबर क्राइम से बचने का तरीका - Rajasthan Police awareness message

छह माह का एक्टिंग डिप्लोमा कोर्स: डॉ गोविंद ने बताया कि वर्तमान में थिएटर सेल में 6 माह का एक्टिंग स्किल डिप्लोमा कोर्स चल रहा है. सीमित संसाधनों के साथ हम 30 सीटों पर इस पर प्रवेश देते हैं. इसका संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. जल्दी ही हमारे यहां पर एक्टिंग के अलावा स्क्रिप्ट राइटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन सहित अन्य तकनीकी कार्यों के भी कोर्सेज शुरू होंगे.

जोधपुर: जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के थियेटर सेल के तत्वावधान में पहली वेब सीरीज बनकर तैयार है. जिसकी बहुत जल्दी पब्लिक स्क्रीनिंग होने वाली है. रविवार को सेल में आयोजित प्रेस मीट में सीरीज के एपिसोड दिखाए गए. वेब सीरीज का लेखन और निर्देशन एनएसडी के वरिष्ठ लेखन निर्देशन बीएम व्यास ने किया है. थिएटर सेल के निदेशक डॉ हितेंद्र गोयल ने बताया कि रिश्ते वेब सीरीज की हम पब्लिक स्क्रीनिंग भी करेंगे. इसके अलावा ओटीटी पर भी लाने का प्रयास है.

उन्होंने बताया कि अगले चरण में हम एक फिल्म भी बनाने जा रहे हैं. थिएटर सेल में होने वाली इन गतिविधियों में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर के एल श्रीवास्तव का महत्वपूर्व सहयोग मिला है. जल्दी ही हमारे थिएटर सेल का विस्तार होगा. विश्वविद्यालय के नए परिसर में नए भवन में इसे स्थापित किया जाएगा. इसमें थिएटर के साथ फिल्म निर्माण भी जुड़ेगा.

पढ़ें: शूटिंग के लिए अलवर बन रहा पसंदीदा लोकेशन, वेब सीरीज और बॉलीवुड की कई फिल्में हो चुकी हैं शूट

साढ़े दस दिन में हुई पूरी शूटिंग: वेब सीरीज के डायरेक्टर बीएम व्यास ने बताया कि हमने सेल के विद्यार्थियों के साथ फिल्म की रचना की. लोकेशन तय किए. सीन तय करने के बाद साढ़े दस दिनों में पूरी शूटिंग कर ली. इसके बाद पोस्ट प्रोडक्शन का काम शुरू हुआ, एडिटिंग की गई. अब वेब सीरीज पूरी तरह से तैयार है. पहले यूनिवर्सिटी में इसकी स्क्रीनिंग होगी और उसके बाद जोधपुर शहर की जनता के लिए हम इसकी स्क्रीनिंग करेंगे.

पढ़ें: साइबर क्राइम अवेयरनेस: पंचायत 3 के भूषण और विनोद की मदद से पुलिस बता रही साइबर क्राइम से बचने का तरीका - Rajasthan Police awareness message

छह माह का एक्टिंग डिप्लोमा कोर्स: डॉ गोविंद ने बताया कि वर्तमान में थिएटर सेल में 6 माह का एक्टिंग स्किल डिप्लोमा कोर्स चल रहा है. सीमित संसाधनों के साथ हम 30 सीटों पर इस पर प्रवेश देते हैं. इसका संचालन सफलतापूर्वक किया जा रहा है. जल्दी ही हमारे यहां पर एक्टिंग के अलावा स्क्रिप्ट राइटिंग, पोस्ट प्रोडक्शन सहित अन्य तकनीकी कार्यों के भी कोर्सेज शुरू होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.