ETV Bharat / state

विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने ऑक्सीजन प्लांट के लिए दिए 35 लाख रुपए - MLA announced Rs 35 lakh for oxygen plant

धौलपुर के बसेडी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा ने स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर विधायक निधि से अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट लगाने की घोषणा की. इसके लिए 35 लाख रुपए के राशि की अभिशंषा की है.

धौलपुर न्यूज, बसेडी न्यूज, rajasthan hindi news, rajasthan top news, ऑक्सीजन प्लांट के लिए 35 लाख की घोषणा, धौलपुर में ऑक्सीजन प्लांट, MLA announced Rs 35 lakh for oxygen plant, बसेडी विधायक खिलाड़ीलाल बैरवा
ऑक्सीजन प्लांट के लिए 35 लाख की घोषणा
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:04 PM IST

बसेडी (धौलपुर). विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक व गंदगी आदि मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ने व कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार की गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- मुस्तैदी से लागू हुआ 'संपूर्ण लॉकडाउन', एमपी और यूपी सीमा सील

विधायक ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि उपखंड में गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने का प्रबंध करता है, ऐसे परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था सुचारू रखी जाए. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फैल चुका है. जिसके कारण कोविड-19 के केस अधिक संख्या में मिल रहे हैं. उन्होंने विकास अधिकारी को एईएन, जेईएन व ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की देखभाल के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए. विधायक ने कार्यवाहक तहसीलदार आसाराम गुर्जर को कोविड-19 के साथ साथ किसानों की समस्याओं का समाधान करने व पटवारियों को अपने अपने इलाके में रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए. विधायक ने पीडब्ल्यूडी के एईएन को क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने, जलदाय विभाग के अधिकारियों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करने एवं खराब हैंडपंपों को कमेटी बनाकर जल्द ठीक करने को कहा. साथ ही बिजली निगम के अधिकारियों को अघोषित विधुत कटौती पर लगाम लगाने तथा नगर पालिका ईओ सौरभ जिंदल को नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी एवं पानी की निकासी को लेकर जल्द योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए. विधायक ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश बंसल व अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश मित्तल से स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर सुविधाओं का विस्तार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने ऑक्सीजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक निधि से बसेड़ी अस्पताल में ऑक्सीजन मिनी प्लांट लगाने की घोषणा की. इसके लिए 35 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की. विधायक ने अस्पताल में संसाधनों का अभाव देख आईसीयू बेड एवं वेंटिलेटर विधायक निधि से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बसेडी (धौलपुर). विधायक खिलाड़ी लाल बैरवा ने पंचायत समिति सभागार में ब्लॉक स्तर के अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्वास्थ्य, बिजली, पानी, सडक व गंदगी आदि मूलभूत सुविधाओं पर चर्चा की. उन्होंने मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना से जुड़ने व कोरोना की चेन तोड़ने के लिए सरकार की गाइड लाइन की पालना करने के निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें- मुस्तैदी से लागू हुआ 'संपूर्ण लॉकडाउन', एमपी और यूपी सीमा सील

विधायक ने एसडीएम को निर्देशित करते हुए कहा कि उपखंड में गरीब, असहाय व मजदूर वर्ग जो रोज कमाने खाने का प्रबंध करता है, ऐसे परिवारों के लिए राशन की व्यवस्था सुचारू रखी जाए. इसमें किसी भी तरह की गड़बड़ी मिलने पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. विधायक ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना फैल चुका है. जिसके कारण कोविड-19 के केस अधिक संख्या में मिल रहे हैं. उन्होंने विकास अधिकारी को एईएन, जेईएन व ग्राम विकास अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की देखभाल के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए. विधायक ने कार्यवाहक तहसीलदार आसाराम गुर्जर को कोविड-19 के साथ साथ किसानों की समस्याओं का समाधान करने व पटवारियों को अपने अपने इलाके में रहने के लिए पाबंद करने के निर्देश दिए. विधायक ने पीडब्ल्यूडी के एईएन को क्षेत्र की सड़कों को दुरुस्त करने, जलदाय विभाग के अधिकारियों को शुद्ध पानी की आपूर्ति करने एवं खराब हैंडपंपों को कमेटी बनाकर जल्द ठीक करने को कहा. साथ ही बिजली निगम के अधिकारियों को अघोषित विधुत कटौती पर लगाम लगाने तथा नगर पालिका ईओ सौरभ जिंदल को नगर पालिका क्षेत्र में गंदगी एवं पानी की निकासी को लेकर जल्द योजना बनाकर काम करने के निर्देश दिए. विधायक ने ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. महेश बंसल व अस्पताल प्रभारी डॉ. राजेश मित्तल से स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा कर सुविधाओं का विस्तार करने का आश्वासन दिया. उन्होंने ऑक्सीजन की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक निधि से बसेड़ी अस्पताल में ऑक्सीजन मिनी प्लांट लगाने की घोषणा की. इसके लिए 35 लाख रुपए की राशि भी स्वीकृत की. विधायक ने अस्पताल में संसाधनों का अभाव देख आईसीयू बेड एवं वेंटिलेटर विधायक निधि से उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि मरीजों के साथ किसी भी प्रकार का भेदभाव बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.