धौलपुर. खुद की दूसरी शादी करवाने के लिए एक भाई ने अपनी नाबालिग बहन की साढ़ू के भाई के साथ जबरन शादी करवाने का मामला सामने आया है. नाबालिग पीड़िता का आरोप है कि उसकी शादी जबरन उससे तीन गुना अधिक उम्र के व्यक्ति के साथ करवा दी गई. उसका पति उसे प्रताड़ित करता है और मारने की धमकी देता है. नाबालिग ने आपबीती अपने सबसे छोटे भाई को सुनाई. भाई ने पीड़ित बहन को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया.
तीन भाइयों के बीच घर में अकेली 16 साल की नाबालिग का दूसरे नंबर के भाई ने खुद की दूसरी शादी करने के लिए तीन गुनी उम्र के अपने साढू के भाई से विवाह करवा दिया. पिता ने विरोध किया तो भाई ने उन्हें भी धमका दिया. नाबालिग ने शादी के वक्त घरवालों का विरोध किया. ससुराल पहुंची नाबालिग के साथ उसके पति ने रोज मारपीट की. भाई से शिकायत करने पर भाई ने भी धमका दिया. 10 महीने बाद गत रविवार को नाबालिग ने सबसे छोटे भाई को बुलाकर पूरा किस्सा सुनाया.
पढ़ें: नाबालिग चचेरी बहन के साथ भाई कर रहा था महीनों से दुष्कर्म, गर्भवती होने पर चला पता
शादी के वक्त हैदराबाद में मौजूद सबसे छोटे भाई ने बहन को ससुराल से निकालकर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया. नाबालिग की पीड़ा सुन बाल कल्याण समिति सदस्य गिरीश गुर्जर ने उसे सखी कल्याण केंद्र भेज दिया. गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग ने जो प्राथमिक तौर पर बताया है, उसके मुताबिक नाबालिग के तीन भाई हैं. जिसमें बड़ा भाई अलग रहता है जबकि दूसरे नंबर का भाई मुंबई में ऑटो चलाता है. उसका तीसरा भाई हैदराबाद में मजदूरी करता है.
पढ़ें: मुंह बोली नाबालिग बहन से दुष्कर्म कर मां बनाने वाले दरिंदे को उम्रकैद
नाबालिग ने बताया कि 15 मार्च को भाई की दूसरी शादी थी. सुबह घर से भाई बारात लेकर शादी करने के लिए गया था. शाम को उनके दरवाजे पर एक बारात और आ गई. जब बारात घर पहुंची, तब नाबालिग को उसकी शादी के बारे में बताया गया. विरोध करने पर भाई ने उसकी पिटाई कर दी. नाबालिग ने बताया कि शादी के दिन जोरदार बारिश हो रही थी। जिस वजह से वह घर से नहीं भाग सकी. पति के चंगुल से निकली नाबालिग ने बताया कि 49 साल का उसका पति रोजाना भीख मांगकर शराब पीता है. घर लौटने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. विरोध करने पर उसके साथ जबरदस्ती दुष्कर्म कर पहली पत्नी की तरह हत्या करने की धमकी दी जा रही थी.
नाबालिग ने बताया कि उम्र में तीन गुना बड़े पति की पहली पत्नी आग लगने की वजह से जलकर मर गई. जिसके बाद दूसरी शादी करने के लिए उसके पति ने पहले उसके भाई की दूसरी शादी कराई और फिर खुद उसके घर बारात लेकर आ गया. गिरीश गुर्जर ने बताया कि नाबालिग को बदहवास हालत में धौलपुर लाया गया था. इस वजह से उसके प्राथमिक बयान लेने के बाद सखी कल्याण केंद्र (Minor girl sent to child welfare committee) में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि नाबालिग की काउंसलिंग कराने के बाद उसके बयान दर्ज किए जाएंगे. बयानों के बाद मामले में पुलिस कार्रवाई की जाएगी.