धौलपुर. बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे जिला प्रभारी एवं राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने राजाखेड़ा उपखंड इलाके के करीब आधा दर्जन गांव का दौरा कर प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. बाढ़ से प्रभावित परिवारों से मिलकर मंत्री ने मदद का भरोसा दिलाया है. बाढ़ आपदा में लोगों का अनाज, कपड़े, बर्तन एवं पशुओं का चारा समेत खरीफ की फसल का भारी नुकसान हुआ है.
सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता के दौरान राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने कहा कि कोरोना के बाद अब बाढ़ ने जिले के लोगों के लिए मुसीबत खड़ी कर दी है. उन्होंने कहा कि एक हफ्ते पूर्व ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के साथ बैठक में धौलपुर जिले में बाढ़ के हालातों पर चर्चा हुई थी. हाड़ौती क्षेत्र में हो रही बारिश का पानी सीधा चंबल नदी में प्रवेश करता है, जिससे धौलपुर जिला सबसे अधिक प्रभावित होता है.
पढ़ें-चित्तौड़गढ़ः ब्राह्मणी नदी में फंसे तीन लोगों को 18 घंटे बाद किया रेस्क्यू
उन्होंने कहा कि विगत 3 दिनों से धौलपुर में लोग जलभराव की समस्या से जूझ रहे हैं. सरमथुरा, बाड़ी, धौलपुर एवं राजाखेड़ा उपखंड इलाके के दर्जनों गांव चारों तरफ से पानी से घिर चुके हैं. लोगों के मकान तक बाढ़ में धराशाई हो गए हैं. चंबल में आई बाढ़ से लोगों के घरेलू सामान समेत पशुओं का चारा भारी तादाद में बर्बाद हुआ है. उसके साथ ही सैकड़ों बीघा बाजरा, दलहन, तिलहन ग्वार, ज्वार की फसलें बाढ़ की चपेट में आई हैं.
लोगों के कच्चे पक्के मकान धराशाई होने से भारी नुकसान हुआ है. बाढ़ आपदा से मवेशी पालन की भी समस्या ग्रामीणों के सामने खड़ी हो गई है. उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा से प्रभावित परिवारों को सरकार की तरफ से हर संभव मदद दिलाई जाएगी. वर्तमान हालात भी बेकाबू हो रहे हैं, लेकिन गनीमत यह है कि बाढ़ आपदा में जनहानि नहीं हुई है. चंबल नदी का जलस्तर अब धीरे-धीरे उतर रहा है, जिससे यह आपदा 1 से 2 दिन में टल जाएगी.
पढ़ें-बाढ़ ग्रसित इलाकों का दौरा करने पहुंचे लालचंद कटारिया, कहा- समस्याओं का जल्द निदान किया जाए
चारों तरफ से पानी से घिर गए गांव
कुछ गांव के चारों तरफ पानी भरने से आवागमन के रास्ते बंद हो चुके हैं. पानी में घिरे लोगों के लिए एसडीआरएफ की टीम मौके पर ही भोजन-पानी की व्यवस्था कर रही है. मंत्री ने बताया कि खाद्य सुरक्षा कैंप ग्रामीणों के लिए लगाए जाएंगे जिससे लोग सरकार की योजनाओं का लाभ मौके पर ही ले सकें. उन्होंने बताया कि बाढ़ आपदा से मौसमी बीमारियां फैलने की भी संभावना बन सकती है.
ऐसे में चिकित्सा विभाग की टीम तैनात कर पहले से ही स्वास्थ्य परीक्षण कराकर दवाइयां उपलब्ध कराई जाएंगी. मवेशी पालकों के लिए भी पशु चिकित्सकों को तैनात कर टीके लगाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि बाढ़ प्रभावित परिवारों का प्रशासन सर्वे कराएगा. घरेलू सामान के साथ फसल खराबी का मुआवजा देकर पीड़ितों को राहत दिलाई जाएगी.
भजन लाल जाटव एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने किया दौरा
जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव एवं बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर हालात का जायजा लिया. उन्होंने अफसरों को आपदा से जूझ रहे लोगों को राहत प्रदान करने के दिशा निर्देश दिए हैं. प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने राजाखेड़ा उपखंड इलाके के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया जबकि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के सेवर पाली पंचायत समेत आधा दर्जन गांव में दौरा कर स्थिति देखी.
जिला प्रभारी मंत्री भजन लाल जाटव ने राजाखेड़ा उपखंड इलाके के बाढ़ प्रभावित गांवों में एसडीआरएफ टीम के इंतजामों की जानकारी ली. चंबल नदी के किनारे पानी में गिरे गांव के ग्रामीणों के बारे में जिला प्रशासन से जानकारी ली. लोगों के लिए भोजन-पानी एवं पशुओं के चारे की भी जानकारी ली. इधर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने विधानसभा क्षेत्र के सेवर पाली, खरेर पुरा, भुडावली गांव समेत आधा दर्जन बाढ़ से घिरे गांवों का दौरा किया और प्रशासनिक अधिकारियों को राहत पहुंचाने के निर्देश दिए हैं.