धौलपुर. जिले के आरएसी परेड ग्राउंड पर 72वां गणतंत्र दिवस राज्यमंत्री भजन लाल जाटव की अध्यक्षता में मनाया गया. राज्य मंत्री जाटव ने राष्ट्र ध्वज को सलामी देने के साथ कार्यक्रम का आगाज किया. झंडारोहण के दौरान गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. उसके बाद राज्यपाल का संदेश आमजन को सुनाया गया. कार्यक्रम के दौरान बालिकाओं ने सेल्फ डिफेंस के हैरतअंगेज करतब पेश किए. कार्यक्रम में मनमोहक झांकियां भी दिखाई गईं. जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ की ओर से तैयार किया गया राफेल विमान का मॉडल विशेष तौर पर आकर्षण का केंद्र रहा.
72वां गणतंत्र देवास बड़े धूमधाम एवं हर्षोल्लास पूर्वक जिला मुख्यालय के आरएसी परेड ग्राउंड पर बनाया गया. राज्यमंत्री भजन लाल जाटव ने झंडारोहण का कार्यक्रम का आगाज किया. 72 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर राज्यपाल का अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा ने संदेश सुनाया. कार्यक्रम के अंतर्गत देश के 27 कोरोना मुक्त जिलों की सूची में शामिल जिले की स्टाल लगाई गई. इसके बाद सेल्फ डिफेंस की लड़कियों ने आत्मरक्षा के हैरतअंगेज करतब दिखाए.
यह भी पढ़ें: राजस्थानी 'मायड़' भाषा को पहचान दिलाना लक्ष्य, अभी संघर्ष लम्बा हैः डॉ. अर्जुन शेखावत
मेडिकल विभाग की ओर से कोरोना से बचाव के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया. कार्यक्रम में जवाहर नवोदय विद्यालय के स्टाफ की ओर से बनाया गया. भारत का सुरक्षा कवच राफेल विमान का मॉडल मुख्य रूप से विशेष आकर्षण का केंद्र रहा. इसके बाद वन विभाग, चिकित्सा विभाग समेत अन्य विभागों की ओर से मनमोहक झांकियां दिखाई गईं. कार्यक्रम में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, जिला कलेक्टर राजेश कुमार जायसवाल, पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शक्ति सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर नरेंद्र वर्मा समेत शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे.