बाड़ी (धौलपुर). जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल की अध्यक्षता में बाड़ी पंचायत समिति सभागार में सरकार की ओर से संचालित विभिन्न योजनाओं के साथ विकास कार्यों को लेकर एक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में जिला कलेक्टर ने उपस्थित समस्त अधिकारी और कर्मचारियों से आमजन के लिए सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेते हुए क्षेत्र में कराए जा रहे विकास कार्यों की समीक्षा की.
जिला कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी कार्मिकों को संबोधित कर कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य और महानरेगा योजना अंतर्गत कार्यों को समय रहते पूरा किया जाए. इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में और पेंशन योजना की समीक्षा कर उपस्थित अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देशित किया. वहीं जिला कलेक्टर जायसवाल ने बैठक में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों से पूछा कि आवास योजना के अंतर्गत होने वाले कितने भूमि पूजन में आप लोग सम्मिलित हुए हो, जिस पर सभी ग्राम विकास अधिकारियों ने मौन धारण कर लिया. जिस पर जिला कलेक्टर ने नाराजगी जताई.
पढ़ें: 'पूरे भारत में NRC लागू करने की योजना बना रही है मोदी सरकार'
वहीं बैठक में उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल ने कहा कि आमजन के लिए सरकार की ओर से विभिन्न योजनाओं का सही ढंग से प्रचार-प्रसार कर समय रहते राहत प्रदान की जाए. साथ ही बैठक में उपस्थित ग्राम विकास अधिकारियों के साथ पंचायत समिति के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम पंचायतों में हो रहे विकास कार्यों को समय-समय पर निरीक्षण किया जाए.
उन्होंने अधिकारियों को दो टूक शब्दों में कहा कि पहले आपने क्या किया, क्या नहीं, इससे मुझे कोई मतलब नहीं है. लेकिन अब मेरे समय में आमजन परेशान नहीं होनी चाहिए. अगर मेरे पास किसी भी कर्मचारी या अधिकारी की शिकायत आएगी तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.