धौलपुर. जिले के कलेक्ट्रेट सभागार में कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में रविवार को फल और सब्जी विक्रेताओं की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें कलेक्टर ने कहा कि कोरोना महामारी को देखते हुए हम सभी का नैतिक दायित्व बनता है कि कोई भी परिवार बिना सब्जी के नहीं रहें.
वहीं जिला प्रशासन की योजना को बताते हुए कलेक्टर ने कहा कि धौलपुर की सब्जी मण्डी में जगह कम होने के कारण सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं हो पा रहा है. इसलिए बड़ी फील्ड और मेला मैदान पर आमजन को फल और सब्जी बेची जाएगी. उन्होंने विक्रेताओं की राय जानकर मण्डी सचिव को निर्देशित किया कि सब्जी मण्डी में केवल किसान ही अपनी सब्जी बेचने आएंगे. किसी भी खुदरा व्यापारी को मण्डी में प्रवेश नहीं करने दिया जाए. इस दौरान आढ़तिए किसानों से फल और सब्जी खरीदकर बड़ी फिल्ड और मेला मैदान पहुंचाकर ठेले वालों को उपलब्ध कराएंगे.
उन्होनें कहा कि ठेले वाले और अन्य छोटे दुकानदार सुबह 6 बजे से 7 बजे तक चिन्हित स्थानों पर आमजन को सब्जी का विक्रय करेगें और ठेलों पर विक्रय की जानी वाली सब्जीयों की रेट लिस्ट भी लगाएंगे. ठेले वाले चिन्हित स्थानों पर उचित दूरी बनाकर गोले में ठेलें को खड़ा करेंगे. इसकी व्यवस्था नगर परिषद के आयुक्त की ओर से की जाएगी कि दोनों मैदानों पर भीड़ नहीं एकत्रित हो और इसका विशेष ध्यान रखेंगे कि सोशल दूरी की पालना करते हुए ग्राहक सब्जी खरीद सकें.
यह भी पढ़ें- पलायन किए मजदूरों को ग्रामीणों ने रोका, कहा- बिना स्क्रीनिंग नहीं करने देंगे गांव में प्रवेश
बैठक में उपस्थित सदस्यों के आग्रह पर एक संचालन कमेटी का गठन किया गया, जिसमें सब्जीमण्डी के रामेश्वर, सलमान, सुनील, हारून, प्रतापसिंह को सदस्य नियुक्त किया गया है. इसी प्रकार ग्राहकों को निर्धारित दर पर सब्जी उपलब्ध हो सकें, इसके लिए किसानों और थोक व्यापारियों से सब्जी खरीदने और ठेले वालों को विक्रय करने और ठेले वालो की ओर से आम उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर उपलब्ध कराने के लिए भी थोक सब्जी विक्रय की रेट लिस्ट कमेटी बनाई गई है, जिसमें कृषि उपज मण्डी धौलपुर के सचिव कैलास चंद मीणा, राजा कुशवाह, निरंजन सिंह, सुरेश कुशवाह और अनवर राईन की देखरेख में सब्जी की दरें तय होगी.
बैठक में मेला ग्राउण्ड और बड़ी फील्ड पर व्यापारियों, ठेलेवालों, किसानों, लोडरो और पल्लेदारों को पास जारी करने की आवश्यकता को देखते हुए एक कमेठी बनाई गई है, जिसमें राधेश्याम, अख्तर चौधरी,अनीस और अमरसिंह को सदस्य बनाया गया है. इसके अतिरिक्त रेटऔर व्यवस्थाओं की निगरानी के सम्बन्ध में एक अतिरिक्त कमेटी का गठन किया गया है, जिसमें मोहम्मद इशाक, मोहम्मद इकरम, इस्लाम, शहजाद को सदस्य बनाया गया है. बैठक में उपखण्ड अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि आयुक्त नगर परिषद को निर्देशित किया गया है कि चिन्हित किए गए स्थानों पर साफ-सफाई, प्रकाश, बिजली, छाया पानी, मार्केटिग की व्यवस्था तुरन्त प्रभाव से करें.
यह भी पढ़ें- पलायन किए मजदूरों को ग्रामीणों ने रोका, कहा- बिना स्क्रीनिंग नहीं करने देंगे गांव में प्रवेश
वहीं कलेक्टर ने कहा कि आदेशों की अवहेलना करने पर संबंधित व्यपारी, ठेलेवाले, सब्जी विक्रेता के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत दंडित किया जाएगा.