धौलपुर. जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में शनिवार को प्रसूता की मौत (Maternity Women Dies In Hospital) होने से परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हो पाया. मृतक प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
धौलपुर के गडरपुरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय साकरिया पत्नी मंगलिया को गुरुवार देर रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया था. शुक्रवार रात प्रसूता की सकुशल डिलीवरी भी हो गई. प्रसूता का हीमोग्लोबिन से लेकर अन्य जांच सही थी, लेकिन शनिवार दोपहर के बाद प्रसूता की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर प्रसूता की मौत (Maternal Death In Dholpur Hospital) हो गई.
प्रसूता की मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. मामले को बढ़ता देख चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. प्रसूता के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही रही, जिसके कारण प्रसूता की मौत हो गई. प्रसूता के परिजन मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.