ETV Bharat / state

जिला अस्पताल में प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप

धौलपुर के जिला अस्पताल में एक प्रसूता की मौत (Maternity Women Dies In Hospital) के बाद परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. परिजनों ने प्रसूता की मौत के बाद हंगामा खड़ा कर दिया.

Maternal Death In Dholpur Hospital
प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा
author img

By

Published : Feb 5, 2022, 7:23 PM IST

धौलपुर. जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में शनिवार को प्रसूता की मौत (Maternity Women Dies In Hospital) होने से परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हो पाया. मृतक प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

धौलपुर के गडरपुरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय साकरिया पत्नी मंगलिया को गुरुवार देर रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया था. शुक्रवार रात प्रसूता की सकुशल डिलीवरी भी हो गई. प्रसूता का हीमोग्लोबिन से लेकर अन्य जांच सही थी, लेकिन शनिवार दोपहर के बाद प्रसूता की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर प्रसूता की मौत (Maternal Death In Dholpur Hospital) हो गई.

यह भी पढ़ें- धौलपुर : डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

प्रसूता की मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. मामले को बढ़ता देख चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. प्रसूता के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही रही, जिसके कारण प्रसूता की मौत हो गई. प्रसूता के परिजन मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

धौलपुर. जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में शनिवार को प्रसूता की मौत (Maternity Women Dies In Hospital) होने से परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. कड़ी मशक्कत के बाद मामला शांत हो पाया. मृतक प्रसूता के परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

धौलपुर के गडरपुरा मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय साकरिया पत्नी मंगलिया को गुरुवार देर रात प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने जिला अस्पताल के प्रसूति वार्ड में भर्ती कराया था. शुक्रवार रात प्रसूता की सकुशल डिलीवरी भी हो गई. प्रसूता का हीमोग्लोबिन से लेकर अन्य जांच सही थी, लेकिन शनिवार दोपहर के बाद प्रसूता की तबियत अचानक बिगड़ने लगी. तबीयत ज्यादा खराब होने पर प्रसूता की मौत (Maternal Death In Dholpur Hospital) हो गई.

यह भी पढ़ें- धौलपुर : डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत, चिकित्सकों और अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप

प्रसूता की मौत हो जाने से आक्रोशित परिजनों ने जिला अस्पताल में हंगामा कर दिया. मामले को बढ़ता देख चिकित्सा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने कार्रवाई का आश्वासन देकर मामला शांत कराया. प्रसूता के परिजनों का कहना है कि चिकित्सकों की लापरवाही रही, जिसके कारण प्रसूता की मौत हो गई. प्रसूता के परिजन मामले में कानूनी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.