धौलपुर. जिले के सरमथुरा कस्बे में बीती रात 23 साल की विवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. ससुराली जन गुपचुप तरीके से विवाहिता का अंतिम संस्कार कर रहे थे. लेकिन मामले की भनक स्थानीय पुलिस को लग गई. श्मशान घाट पहुंचकर पुलिस ने अधजली अवस्था में लाश को बरामद किया है. घटना से मृतका के परिजनों को अवगत कराया गया है. परिजनों के पहुंचने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया बीती रात सरमथुरा कस्बे के झिरी रोड पर 23 साल की विवाहिता सोनिया पत्नी आकाश की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई. परिजन मंगलवार को गुपचुप तरीके से विवाहिता का अंतिम संस्कार कर रहे थे. मोहल्ले के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. श्मशान घाट पहुंचकर अधजली अवस्था में विवाहिता की लाश को बरामद कर सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि विवाहिता का पति बाहर रहता है. ऐसे में मामला संदिग्ध दिखाई दे रहा है. मृतका के पीहर पक्ष को घटना से अवगत करा दिया है. परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें: कोटाः संदिग्ध परिस्थिति में हुई महिला की मौत, पीहर पक्ष ने लगाया ससुराल वालों पर आरोप
हत्या या सुसाइड पुलिस कर रही जांच: थाना प्रभारी देवेंद्र शर्मा ने बताया सोनिया कि 1 वर्ष पूर्व शादी सरमथुरा कस्बा निवासी आकाश के साथ हुई थी. विवाहिता का पति दूर किसी शहर में मजदूरी का काम करता है. पति की गैरमौजूदगी में संदिग्ध परिस्थिति में विवाहिता की मौत होना कई सवाल छोड़ रहा है. उन्होंने बताया मामला हत्या का है या सुसाइड का, इसका खुलासा जांच के बाद ही हो सकेगा. परिजनों के पहुंचने पर ससुराली जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा. फिलहाल पुलिस ने निजी स्तर पर गहनता से मामले की जांच शुरू कर दी है.