धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके के महाराणा स्कूल के समीप स्कूटी से घर लौट रहे 55 साल के व्यक्ति को बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी. पेट में गोली आर-पार होने पर अधेड़ सड़क पर गिर गया. हमलावर फायरिंग कर दहशत फैलाते हुए मौके से फरार हो गए.
मौके पर पहुंचे एक कार सवार ने अधेड़ को खून से लथपथ अवस्था में जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. रास्ते में ही अधेड़ ने दम तोड़ दिया. मामले की खबर सुनकर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शहर में नाकाबंदी कर हमलावरों की तलाश की. लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग सका. मामला दो रिश्तेदारों में दहेज के मुकदमे का बताया जा रहा है. इसे लेकर अधेड़ को गोली मारी गई.
बता दें, सांडा गांव निवासी हाकिम सिंह पुत्र नारायण सिंह त्यागी धौलपुर कोर्ट में किसी वकील के पास सलाह मशवरा करने गया था. लेकिन घर वापस लौटते समय महाराणा स्कूल के पास बाइक सवार तीन हमलावरों ने आगे से गोली मार दी. गोली अधेड़ के पेट में आर पार हो गई. उधर, हमलावर फायरिंग करते हुए दहशत फैलाकर मौके से फरार हो गए. मौके पर पहुंचे एक कार सवार ने खून से लथपथ अवस्था में जिला अस्पताल पहुंचाया. लेकिन नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जयपुर हायर सेंटर रेफर कर दिया. रास्ते में अधेड़ ने दम तोड़ दिया.
यह भी पढ़ें: जहरीले पदार्थ के सेवन से LLM कर रही महिला की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने शहर भर में नाकाबंदी करवाई. लेकिन हमलावरों का सुराग नहीं लग सका. पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर घटना से परिजनों को अवगत करवाया. अधेड़ की हत्या की खबर सुनकर परिजनों के होश उड़ गए. मृतक के पुत्र ने नामजद आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. मृतक हाकिम सिंह त्यागी और दिनेश त्यागी आपस में रिश्तेदार हैं.
यह भी पढ़ें: CID CB में तैनात Inspector के बेटे की संदिग्ध हालात में मौत
दिनेश त्यागी ने अपनी पुत्री की शादी हाकिम त्यागी के भाई के बेटे के साथ संपन्न की थी. लेकिन शादी के बाद दोनों परिवारों में कलह शुरू हो गई. दिनेश त्यागी ने मृतक हाकिम पक्ष के लोगों के खिलाफ दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था. उसी प्रकरण में पुलिस अधीक्षक कार्यालय में दोनों पक्षों की सुनवाई होनी थी. लेकिन पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सुनवाई से पहले ही हाकिम सिंह त्यागी धौलपुर अदालत में किसी वकील के पास सलाह मशवरा करने गया था. फिलहाल हमलावर पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम गठित कर रवाना कर दी है. पुलिस ने बताया, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई को अंजाम दिया जाएगा.