ETV Bharat / state

धौलपुर जंक्शन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर अधेड़ की मौत, नहीं हुई शिनाख्त

author img

By

Published : Oct 29, 2022, 4:00 PM IST

धौलपुर जंक्शन पर इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो (Man Dies Falling From Intercity Train in Dholpur) गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. जीआरपी पुलिस अधेड़ शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है.

Man Dies Falling From Intercity Train in Dholpur
धौलपुर जंक्शन

धौलपुर. शनिवार को धौलपुर जंक्शन पर जयपुर से खुजराहो जा रही इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो (Man Dies Falling From Intercity Train in Dholpur) गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालांकि, अभी अधेड़ की पहचान नहीं हो पाई है. जीआरपी पुलिस ने अनुसार मृतक की पहचान के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार अधेड़ जयपुर से खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार था, जो असंतुलित होकर कॉलेज फाटक के पास चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. घटना के संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि शनिवार दोपहर गैंगमैन से सूचना मिली थी कि एक अधेड़ का शव रेल की पटरियों पर पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची जीआरपी चौकी पुलिस ने अधेड़ के शव की आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें: सीकर में ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

चौकी प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला कि अधेड़ चलती ट्रेन से नीचे गिरा था. जिसके चलते ट्रेन के अगले स्टेशनों पर सूचना कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अधेड़ की पहचान के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया के जरिए जारी की गई है. मृतक की पहचान होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

धौलपुर. शनिवार को धौलपुर जंक्शन पर जयपुर से खुजराहो जा रही इंटरसिटी ट्रेन से गिरकर एक अधेड़ की मौत हो (Man Dies Falling From Intercity Train in Dholpur) गई. सूचना पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. हालांकि, अभी अधेड़ की पहचान नहीं हो पाई है. जीआरपी पुलिस ने अनुसार मृतक की पहचान के बाद पोस्टमार्टम की कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार अधेड़ जयपुर से खजुराहो जा रही इंटरसिटी एक्सप्रेस में सवार था, जो असंतुलित होकर कॉलेज फाटक के पास चलती ट्रेन से नीचे गिर गया. घटना के संबंध में जीआरपी चौकी प्रभारी बनवारी लाल ने बताया कि शनिवार दोपहर गैंगमैन से सूचना मिली थी कि एक अधेड़ का शव रेल की पटरियों पर पड़ा हुआ है. सूचना पर पहुंची जीआरपी चौकी पुलिस ने अधेड़ के शव की आसपास के लोगों से शिनाख्त कराई, लेकिन शिनाख्त नहीं होने पर पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है.

पढ़ें: सीकर में ट्रेन से गिरकर घायल हुआ युवक, जयपुर ले जाते समय रास्ते में तोड़ा दम

चौकी प्रभारी ने बताया कि आसपास के लोगों से पता चला कि अधेड़ चलती ट्रेन से नीचे गिरा था. जिसके चलते ट्रेन के अगले स्टेशनों पर सूचना कर दी गई है. उन्होंने बताया कि अधेड़ की पहचान के लिए उसके फोटो सोशल मीडिया के जरिए जारी की गई है. मृतक की पहचान होने पर शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.