धौलपुर. कंचनपुर थाना क्षेत्र में सैंपऊ- बाड़ी सड़क मार्ग पर आगरा से बाड़ी आ रहे बाइक सवार मामा भांजा सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना को देख मौके पर स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई.
वहीं सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायलों को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां अस्पताल प्रशासन ने दोनों घायल मामा भांजे को भर्ती कर उपचार जारी है. वहीं उपचार के बाद ड्यूटी चिकित्सकों ने घायल हुए मामा भांजे की हालत खतरे से बाहर बताई है.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर: बाड़ी में सर्पदंश से एक युवक की हालत गंभीर, इलाज जारी
घायल ओमप्रकाश बताया कि वह अपने भांनजे राजकुमार के साथ बाइक से अपनी बहन के घर रक्षाबंधन पर राखी बंधवाने के लिए बाड़ी आ रहा था. तभी अचानक सैंपऊ बाड़ी सड़क मार्ग पर दुर्घटना का शिकार हो गया. वहीं घायल ओमप्रकाश ने बताया कि उसकी बाइक के आगे एक टाटा सूमो गाड़ी बाड़ी की तरफ आ रही थी, जिसने रास्ते में अचानक गाड़ी की स्टेरिंग को मोड़ कर सैंपऊ की तरफ कर दिया. जिसके चलते उसकी बाइक का संतुलन बिगड़ गया और सड़क हादसे का शिकार हो गया. सूचना मिलने पर पहुंचे परिजनों ने दोनों घायल मामा भांजे को बाड़ी उपखंड पर स्थित सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया है. जहां ड्यूटी चिकित्सकों ने दोनों घायल मामा भांजे को बाड़ी अस्पताल के जनरल वार्ड में भर्ती कर दोनों मामा भांजे का उपचार शुरू किया.