धौलपुर. विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के न्यायिक अभिरक्षा से जमानत मिलने पर रिहा होने के बाद कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने (Malinga showed power after court Bail) शक्ति प्रदर्शन किया. हजारों समर्थकों के साथ मलिंगा बाड़ी पहुंचे. यहां हुई जनसभा में विधायक मलिंगा (MLA Girraj Singh Malinga public meeting In Bari) ने कहा कि जनता की तरफ आंख उठाई तो आंखें निकाल लेंगे. वहीं इस मौके पर मौजूद राज्यमंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भी नौकरशाही पर जोरदार हमले किए हैं. उन्होंने अधिकारियों को जनता का सेवक बताते हुए सेवक की तरह काम करने की सलाह दी है.
विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा को जमानत मिलने के बाद गुरुवार को समर्थकों की ओर से जिला अस्पताल से भारी काफिले के साथ उनके निवास तक ले जाया गया. धौलपुर शहर में विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा का समर्थक एवं नेताओं की ओर से गर्मजोशी से स्वागत किया गया. विधायक मलिंगा के साथ राज्य मंत्री राजेंद्र गुड़ा विधायक वाजिद अली संदीप यादव लाखन मीणा खिलाड़ी लाल बैरवा संदीप यादव भी मौजूद रहे. हजारों की भीड़ का काफिला मलिंगा को साथ लेकर बाड़ी पहुंचा. बाड़ी शहर में भी जगह-जगह विधायक समर्थकों की ओर से फूल मालाएं लादकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया. स्वागत कार्यक्रम के बाद जनसभा का आयोजन किया गया.
मलिंगा बोले अधिकारी जनता से जमकर लूट कर रहे
कार्यक्रम के दौरान विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा ने नौकरशाही पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा राज्य सरकार के अधीन काम करने वाले अधिकारी जनता से जमकर लूट कर रहे हैं. अगर जनता अधिकारियों की लूट का विरोध करती है तो मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देते हैं. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि उनके ऊपर कितने भी मुकदमे दर्ज करा लो लेकिन जनता के हक की आवाज उठाते रहेंगे.
विधायक मलिंगा ने कहा कि मैं जनता के लिए लड़ाई लड़ता हूं, मेरी कोई फैक्ट्री एवं कारखाने नहीं चल रहे हैं. उन्होंने कहा बिजली विभाग के अधिकारी जनता को लूट रहे थे. वह परेशानी मेरी परेशानी रही थी. उन्होंने कहा रोड से लेकर विधानसभा तक जनता की समस्या के समाधान का प्रयास करता रहूंगा. उन्होंने इशारों में हमला बोलते हुए कहा कि आप जेल की बात कर रहे हैं अगर जनता के लिए जान भी गई तो वह भी दे दूंगा. उन्होंने कहा सिर्फ जनता के लिए लड़ाई लड़ी जाएगी. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कोई भी माई का लाल अगर जनता की तरफ नजर करेगा तो उसकी आंख निकाल लेंगे. उन्होंने कहा जनता के साथ भ्रष्टाचार नहीं होने दूंगा.
गुढ़ा बोले अधिकारी जनता के सेवक
जनसभा के दौरान राज्य मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने नौकरशाही पर तीखे हमले किए. उन्होंने कहा चाहे कितना भी बड़ा अधिकारी हो वह जनता का सेवक होता है और सेवक को सेवक के मुताबिक ही काम करना चाहिए. खुले मंच से उन्होंने कहा कि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा आम जनता के लिए जान की बाज़ी तक लगा सकता है. विधायक मलिंगा जनता के साथ दिमाग से नहीं दिल से जुड़ा हुआ है. उन्होंने कहा कि विधायक मलिंगा कि लोकप्रियता इतनी है कि 8 साल से लेकर 80 साल तक का बुजुर्ग जान की बाजी भीषण गर्मी में लगा रहा है.
गुढ़ा ने कहा कि जनता मालिक है और चुने हुए प्रतिनिधि जनता के ट्रस्टी हैं. उन्होंने नौकरशाही पर हमला बोलते हुए कहा कि चाहे कलेक्टर हो, चाहे एसपी हो चाहे डीजीपी हो, वह सभी जनता के सेवक और नौकर हैं. उन्होंने कहा सेवक की तरह काम करना चाहिए. अगर सेवक अपनी सीमाओं को लांघेगा तो जनप्रतिनिधि भी लक्ष्मण रेखा को पार करेगा. उन्होंने कहा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गिर्राज सिंह मलिंगा को सुरक्षा लेने के लिए बोला था. लेकिन विधायक मलिंगा ने जनता के लिए समर्पित होने की बात कहकर सुरक्षा को नकार दिया.
मुख्यमंत्री के एक बार कहने पर किया सरेंडर
विधायक मलिंगा ने खुले मंच से कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम हाउस पर बुलाकर सिर्फ एक बार उनको कहा था कि सरेंडर कर दो, उनके कहने से सरेंडर कर दिया. उन्होंने कहा बिजली विभाग के इंजीनियर के साथ हुई मारपीट के मामले में उन्हें पूरी तरह से सिस्टम की ओर से गलत फंसाया गया है. उन्होंने सिस्टम पर उंगली उठाते हुए कहा कि खुद इंजीनियर ने सार्वजनिक तौर पर इस बात को बोला है कि ग्रामीणों की ओर से मेरे साथ मारपीट की है. लेकिन दूसरे दिन एफआईआर में नामजद कर दिया गया.
उन्होंने कहा कानून पर पूरा भरोसा है, न्यायालय का सम्मान किया है और न्यायालय ने ही उनके साथ न्याय किया है. सभा के दौरान अनुसूचित जनजाति बोर्ड के अध्यक्ष खिलाड़ी लाल बैरवा, नगर विधायक वाजिद अली, करौली विधायक लखन मीणा, तिजारा विधायक संदीप यादव ने भी सभा को संबोधित किया. इस अवसर पर सैंपऊ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष विनीत शर्मा,बाड़ी से मोहम्मद शकील, जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा, पंचायत समिति सदस्य सतीश परमार, दिनेश परमार, सरपंच महेंद्र सिंह परमार आदि मौजूद रहे.