धौलपुर. जिले में बजरी को लेकर घमासान रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार को बजरी को लेकर तीन बड़ी घटनाएं सामने आई है. राजाखेड़ा क्षेत्र में जहां बजरी से भरे ट्रक से कुचलकर एक महिला की मौत हो गई. तो वहीं धौलपुर कोतवाली पुलिस के साथ यूपी के आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस और माफियाओं के बीच जमकर पथराव और फायरिंग हुई. जिसमें धौलपुर की कोतवाली पुलिस के साथ खेरागढ़ पुलिस का जवान और एक बजरी माफिया घायल हो गया.
1. ट्रक की टक्कर से महिला की मौके पर हुई मौत
पहली घटना राजाखेड़ा थाना क्षेत्र में हुई जहां अपने घर शमसाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुरा गाँव को जाने के लिए बस का इन्तजार कर महिला गुड्डी पत्नी नेमीचंद को बजरी से भरे ट्रक ने टक्कर मार दी. ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
2. पुलिस और माफियाओं के बीच झड़प, पुलिसकर्मी घायल
दुसरी घटना धौलपुर के कोतवाली थाना क्षेत्र में मोरोली मोड़ पर हुई. जहां प्रतिबंधित चम्बल बजरी निकाल रहे माफियाओं के पथराव से पुलिस का कांस्टेबल रणवीर सिंह घायल हो गया. घायल हुए कांस्टेबल रणवीर को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया. थाना प्रभारी नवल किशोर मीणा ने बताया कि बजरी निकलने की सुचना पर कोतवाली पुलिस ने मोरोली मोड़ पर नाकाबंदी करते हुए प्रतिबंधित चम्बल बजरी से भरे ट्रैक्टर को पकड़ लिया.
पुलिस द्वारा ट्रैक्टर को पकड़ते ही पीछे से 40-50 बजरी माफिया मौके पर पहुंच गए. जिन्होंने पुलिस पर पथराव करते हुए ट्रैक्टर को छुड़ाने की कोशिश की. इसी बीच कंट्रोल रुम को दी गई सुचना पर मौके पर पुलिस बल बुलाया गया. जहां माफियाओं को खदेड़ने के बाद पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया. माफियाओं के पथराव में कांस्टेबल रणवीर सिंह हाथ में पत्थर लगने से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. थाना प्रभारी ने बताया कि पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित कर लिया गया है. जिनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाई की जा रही है.
3. बजरी माफियाओं और खेरागढ़ पुलिस के बीच फायरिंग
तीसरी घटना चम्बल बजरी को लेकर आज उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के खेरागढ़ थाना क्षेत्र में बजरी माफियाओं और खेरागढ़ पुलिस के बीच फायरिंग हो गई. फायरिंग में गोली लगने से कांस्टेबल संजीव सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं खेरागढ़ पुलिस से हुई मुठभेड़ में बजरी माफिया रवि निवासी गोपालपुरा थाना दिहौली भी गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया. जिसे धौलपुर जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.