धौलपुर. जिला प्रशासन और पुलिस के तमाम प्रयासों के बाद भी सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी के परिवहन पर लगाम लगाना बड़ी चुनौती साबित हो रहा है. ताजा मामले में शहर के कोतवाली एवं सदर थाना इलाके में बजरी के ट्रैक्टर-ट्रालियों का परिवहन होने की पुलिस को सूचना मिली थी. शहर के तीनों थानों के पुलिस बल ने बजरी माफियाओं को पकड़ने के लिए रूप रेखा तैयार की गई.
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने सदर थाने की पचगांव पुलिस चौकी, राजाखेड़ा बाइपास, सदर थाना, हाइवे, नारायण ढाबा, जगदीश टॉकिज और मोरोली मोड़ आदि स्थानों पर पुलिस बल तैनात करते हुए बजरी परिवहन रोकने के प्रयास किए गए. इस दौरान पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राली के टायर को पंचर करने के लिए रास्तों पर कांटेदार लोहा का फंटा लगाया. इसके अलावा शहर से होकर गुजरने वाले बजरी के वाहनों के मार्गों का चिन्हीकरण किया गया. कार्रवाई के दौरान सैपऊ रोड पर पुलिस ने कांटेदार फंटा लगाकर बजरी से भरे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को पंचर तो कर दिया. लेकिन बजरी माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली को मित्तल कॉलोनी में लेकर भाग निकले.
यह भी पढ़ेंः धौलपुर: चंबल बजरी का अवैध भंडारण जब्त, बजरी माफिया फरार
धौलपुर पुलिस के आला अधिकारियों ने भारी फोर्स के साथ शहर के करीब एक दर्जन रास्तों पर बजरी माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस द्वारा अचानक की गई कार्रवाई से बजरी माफिया अधिकांश भागने में सफल रहे. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने दो बजरी माफियाओं को भागते हुए दबोच लिया है. एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भी पुलिस ने जब्त किया है. शहर के चारों तरफ अचानक बजरी माफियाओं के खिलाफ की गई कार्रवाई से हड़कंप मच गया. पुलिस ने बजरी माफियाओं के रास्तों को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है. डांग क्षेत्र में रास्तों की जेसीबी मशीन से खुदाई कराई गई है. उसके अलावा शहर की तरफ आने वाले सभी रास्तों पर पत्थरों के बड़े-बड़े टुकड़े लगाए गए हैं.
एसपी मृदुल कच्छावा ने बताया सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्रतिबंधित चंबल बजरी का परिवहन करने वाले बजरी माफियाओं के खिलाफ धरपकड़ अभियान लगातार जारी रहेगा. कार्रवाई में फॉरेस्ट विभाग और ट्रांसपोर्ट विभाग को भी शामिल किया जा रहा है.