ETV Bharat / state

ईमानदारी की मिशाल: प्रोग्रामर ने जैसलमेर में बुजुर्ग को लौटाया कैश से भरा बैग

जैसलमेर में सरकारी प्रोग्रामर ने बुजुर्ग पेंशनर का नकदी से भरा बैग लौटाकर ईमानदारी का परिचय दिया. पेंशनर यह बैग भूल गए थे.

Example of Honesty
प्रोग्रामर ने जैसलमेर में बुजुर्ग को लौटाया नकदी से भरा बैग (Photo ETV Bharat Jaisalmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : 2 hours ago

जैसलमेर: जिले के कोष कार्यालय में एक बुजुर्ग पेंशनर का नकदी से भरा बैग लौटा कर आईटी विभाग में कार्यरत प्रोगमर ने ईमानदार का परिचय दिया. कोषाधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि कोष कार्यालय में बुधवार को एक बुजुर्ग पेंशनर सवाईसिंह निवासी झिनझिनयाली आए. उन्होंने बताया कि वे सुबह कोष कार्यालय आए. इससे पहले बैंक जाकर 49 हजार रुपए निकलवाकर लाए थे. उनका वह बैग खो गया. इस सूचना पर कोषाधिकारी राठौड़ ने अपने ही कार्यालय के प्रोग्रामर लोकेन्द्रपाल सिंह को बुलाकर सीसीटीवी कैमरे की रिकाॅर्डिंग चेक करवाई.

पढ़ें: बाड़मेर में रेस्टोरेंट मालिक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 5 लाख नकदी से भरा बैग लौटाया

इसी दौरान आईटी विभाग जैसलमेर में प्रोग्रामर पद पर कार्यरत विनोद छंगाणी ने बताया कि एक बुजुर्ग उनके कार्यालय में किसी कार्य से आए थे तथा वे जाते समय अपना बैग वहीं उनके पास भूल कर चले गए हैं. वह हुलिये से पेंशनर लग रहे थे. इसलिए छंगाणी ने कोष कार्यालय में इसकी सूचना दी. इधर, कोष कार्यालय में पहले से ही बैग की तलाशी के लिए सीसीटीवी की फुटैज खंगाली जा रही थी. विनोद छंगाणी की इस सूचना पर पेंशनर से सम्पर्क स्थापित कर उसे बुलाया और उसकी सहमति पर नकदी से भरा बैग उसे सौंप दिया. उपस्थित सभी ने प्रोग्रामर विनोद छंगाणी की ईमानदारी की प्रशंसा की तथा इनके इस अनुकरणीय व्यवहार को एक मिशाल बताया.

जैसलमेर: जिले के कोष कार्यालय में एक बुजुर्ग पेंशनर का नकदी से भरा बैग लौटा कर आईटी विभाग में कार्यरत प्रोगमर ने ईमानदार का परिचय दिया. कोषाधिकारी देरावर सिंह ने बताया कि कोष कार्यालय में बुधवार को एक बुजुर्ग पेंशनर सवाईसिंह निवासी झिनझिनयाली आए. उन्होंने बताया कि वे सुबह कोष कार्यालय आए. इससे पहले बैंक जाकर 49 हजार रुपए निकलवाकर लाए थे. उनका वह बैग खो गया. इस सूचना पर कोषाधिकारी राठौड़ ने अपने ही कार्यालय के प्रोग्रामर लोकेन्द्रपाल सिंह को बुलाकर सीसीटीवी कैमरे की रिकाॅर्डिंग चेक करवाई.

पढ़ें: बाड़मेर में रेस्टोरेंट मालिक ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, 5 लाख नकदी से भरा बैग लौटाया

इसी दौरान आईटी विभाग जैसलमेर में प्रोग्रामर पद पर कार्यरत विनोद छंगाणी ने बताया कि एक बुजुर्ग उनके कार्यालय में किसी कार्य से आए थे तथा वे जाते समय अपना बैग वहीं उनके पास भूल कर चले गए हैं. वह हुलिये से पेंशनर लग रहे थे. इसलिए छंगाणी ने कोष कार्यालय में इसकी सूचना दी. इधर, कोष कार्यालय में पहले से ही बैग की तलाशी के लिए सीसीटीवी की फुटैज खंगाली जा रही थी. विनोद छंगाणी की इस सूचना पर पेंशनर से सम्पर्क स्थापित कर उसे बुलाया और उसकी सहमति पर नकदी से भरा बैग उसे सौंप दिया. उपस्थित सभी ने प्रोग्रामर विनोद छंगाणी की ईमानदारी की प्रशंसा की तथा इनके इस अनुकरणीय व्यवहार को एक मिशाल बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.