जयपुर : प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. इस वर्ष भजनलाल सरकार 81 हजार युवाओं नौकरी देगी. सरकार ने वर्ष 2025 में 81 हजार पदों पर परीक्षा कैलेंडर निर्धारित कर दिया है. इसके साथ जनवरी में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने की तैयारी भी की है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पारदर्शिता के साथ परीक्षाएं आयोजित हो रही हैं. साथ ही समय पर अभ्यर्थियों को नियुक्तियां मिल रही मिल रही हैं.
15 हजारों पदों की परीक्षा परिणाम होंगे जारी : मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि युवाओं के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता के साथ लिए जा रहे निर्णय युवाओं के सरकारी नौकरी के सपनों पूरा करने में कारगर सिद्ध हो रहे हैं. प्रदेश में सरकार की ओर से पारदर्शिता के साथ भर्ती परीक्षाओं के आयोजन से लेकर समय पर नियुक्तियां दी जा रही हैं. नववर्ष की शुरुआत से पहले ही लगभग 81 हजार सरकारी नौकरियों के लिए वर्ष 2025 में होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया. साथ ही, इसी माह में लगभग 13 हजार 500 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. राज्य सरकार की ओर से कार्यकाल के पहले ही वर्ष में लगभग 47 हजार पदों पर युवाओं को नियुक्तियों की सौगात दी गई है. इसी तरह लगभग 15 हजार पदों के लिए पूर्ण पारदर्शिता के साथ आयोजित की जा चुकी परीक्षाओं के परिणाम भी शीघ्र जारी किए जाएंगे.
पढ़ें. राजस्थान के युवा बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी, 73041 पदों पर होगी नियमित भर्ती
पेपर लीक रहा था चुनावी मुद्दा : बता दें कि पूर्ववर्ती सरकार के समय हुए पेपर लीक को विधानसभा चुनाव 2023 में बड़ा मुद्दा बनाया गया था. बीजेपी ने पेपर लीक को मुद्दा बनाकर युवाओं को साधने में कामयाबी हासिल की थी. यही वजह है कि सरकार में आने के साथ ही बीजेपी ने सरकार ने पेपर लीक माफियाओं पर शिकंजा कसने के लिए एक विशेष एसआईटी की टीम गठित कर उन तमाम परीक्षाओं की जांच कराई जो आरोपों में घिरी हुई थी. पेपर लीक मामले में राजस्थान सरकार ने अब तक 100 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इसके साथ ही सरकार बनने के बाद अभी तक कोई पेपर लीक भी नहीं हुआ है. यह प्रदेश सरकार अपनी बड़ी उपलब्धि के रूप में भी देखी रही है. युवाओं के लिए सरकार ने 2 वर्ष के परीक्षा कैलेंडर पहले जारी कर दिए थे. अब इस वर्ष का कैलेंडर भी जारी कर निर्धारित समय पर परीक्षा संपन्न कराने और परिणाम जारी करने के निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए हैं.