बूंदी: जिले के हिंडोली थाना इलाके में नेशनल हाईवे 52 पर भीषण सड़क दुर्घटना हुई है. इसमें एक डंपर में निजी बस पीछे से जाकर घुस गई. इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं. स्लीपर कोच जयपुर से इंदौर जा रही थी. हादसे के बाद हिंडोली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. साथ ही घायल सवारियों को 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल में इलाज के लिए भेजा गया. इस दौरान हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे बड़ी मशक्कत करने के बाद खुलवाया गया.
हिंडोली थाना अधिकारी पवन मीणा ने बताया कि दुर्घटना पेच की बावड़ी के नजदीक देर रात 12 बजे के आसपास हुई. जयपुर से इंदौर की तरफ एक स्लीपर कोच बस जा रही थी. बस के आगे एक डंपर चल रहा था. एकाएक दोनों में भिड़ंत हो गई. इस भिड़ंत में बस चालक व खलासी के साथ केबिन में बैठी हुई एक सवारी गंभीर रूप से घायल हो गई. बस आगे से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. बस में सवार अन्य यात्रियों को भी मामूली चोटें आई हैं.
पढ़ें: शिवदासपुरा में कार और टैंकर में भीषण टक्कर, हादसे में कार सवार दंपती समेत मासूम की मौत
सवारियों में मचा कोहराम: हादसे के बाद बस में बैठी सवारियों में भी कोहराम मच गया. घायलों के अलावा अन्य सवारियां दूसरी बस में बैठकर गंतव्य के लिए रवाना हुई. दुर्घटना में इंदौर निवासी 25 वर्षीय मिरान, 24 वर्षीय रिहान और 46 वर्षीय कैलाश भील गंभीर रूप से घायल हो गए.
हाईवे पर लगा लंबा जाम: दुर्घटना के बाद नेशनल हाईवे 52 पर एक लेन पर करीब 2 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. आनन फानन में पुलिस ने पूरा ट्रैफिक दूसरी लेन पर डाइवर्ट किया. इसके बाद बस को साइड में खड़ा करवाया गया. सीआई मीणा का कहना है कि बस चालक और खलासी के पर्चा बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की जाएगी.