ETV Bharat / state

नाली में मिट्टी डालकर दबंगों ने पोखर में जाने वाले पानी को रोका, ग्रामीणों ने डीएम से लगाई गुहार

धौलपुर में कुछ दबंगों द्वारा ग्रामीणों के साथ सरेआम दबंगई की जा रही है. नाली के माध्यम से पोखर में जाने वाले पानी को दबंगों ने नाली में मिट्टी डालकर रोक दिया. इसकी शिकायत लेकर ग्रामीणों ने डीएम से मुलाकात की.

डीएम से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण
author img

By

Published : May 20, 2019, 9:30 PM IST

धौलपुर. जिला मुख्यालय से समीप स्थित बहवलपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे. उन लोगों की मांग है कि पोखर से अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए. इसकी वजह से अवरुद्ध हुई नाली को खुलवाया जाए.

धौलपुर डीएम से शिकायत करने पहुंचे बहवलपुर के ग्रामीण

जिला कलेक्टर नेहा गिरी से शिकायत देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बरसात के साथ घरेलू पानी निकासी के लिए नालियां बनी हुई हैं. इन नालियों का पानी पास में बनी पोखर में जाता है. कुछ दबंग और राजनैतिक पहुंच रखने वाले लोगों ने पोखर में मिट्टी भरने के साथ उस पर ईंधन रख दिया है.

उन लोगों ने बताया कि दबंगों ने पोखर की ओर जाने वाली नालियों में भी मिट्टी डालकर उन्हें बंद कर दिया है. इस वजह से नालियों से पानी ऊपर होकर सड़क पर जमा हो गया है. पिछले 6 माह से गांव में कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. गंदे पानी के भराव से मच्छरों उत्पन्न हो रहे हैं. इससे भयंकर बीमारी फैलने की संभावना है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दी गई शिकायत में बताया है कि पूर्व में की गई शिकायत पर बीडीओ और पटवारी ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या उनके लिए नासूर बन गई है. नालियां अवरुद्ध होने से गंदा पानी घरों के सामने भर रहा है. दबंगों द्वारा आए दिन उनके साथ मारपीट कर धमकी दी जाती है.

धौलपुर. जिला मुख्यालय से समीप स्थित बहवलपुर गांव के ग्रामीणों ने सोमवार को जिला कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे. उन लोगों की मांग है कि पोखर से अतिक्रमण को जल्द से जल्द हटाया जाए. इसकी वजह से अवरुद्ध हुई नाली को खुलवाया जाए.

धौलपुर डीएम से शिकायत करने पहुंचे बहवलपुर के ग्रामीण

जिला कलेक्टर नेहा गिरी से शिकायत देने पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि उनके गांव में बरसात के साथ घरेलू पानी निकासी के लिए नालियां बनी हुई हैं. इन नालियों का पानी पास में बनी पोखर में जाता है. कुछ दबंग और राजनैतिक पहुंच रखने वाले लोगों ने पोखर में मिट्टी भरने के साथ उस पर ईंधन रख दिया है.

उन लोगों ने बताया कि दबंगों ने पोखर की ओर जाने वाली नालियों में भी मिट्टी डालकर उन्हें बंद कर दिया है. इस वजह से नालियों से पानी ऊपर होकर सड़क पर जमा हो गया है. पिछले 6 माह से गांव में कई जगहों पर पानी भरा हुआ है. गंदे पानी के भराव से मच्छरों उत्पन्न हो रहे हैं. इससे भयंकर बीमारी फैलने की संभावना है. ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दी गई शिकायत में बताया है कि पूर्व में की गई शिकायत पर बीडीओ और पटवारी ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की तो दबंगों ने उन्हें भी खदेड़ दिया.

ग्रामीणों ने बताया कि यह समस्या उनके लिए नासूर बन गई है. नालियां अवरुद्ध होने से गंदा पानी घरों के सामने भर रहा है. दबंगों द्वारा आए दिन उनके साथ मारपीट कर धमकी दी जाती है.

Intro:  धौलपुर में दबंगों ने नालियों को किया अवरुद्ध ,
पोखर से अतिक्रमण हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर से की शिकायत.पोखर से अतिक्रमण हटाने के साथ अवरुद्द नाली को खुलवाने की मांग

    धौलपुर जिला मुख्यालय के पास स्थित बहवलपुर गाँव के लोगो ने जिला कलेक्टर को पोखर से अतिक्रमण हटाने के साथ अवरुद्द नाली को खुलवाने की मांग की है।


Body:जिला कलेक्टर नेहा गिरी को शिकायत देने पहुंचे लोगो ने बताया कि उनके गाँव में बरसात के साथ घरेलू पानी निकास के लिए नालियां बनी हुई है।जिन नालियों का पानी पास में बनी पोखर में जाता है।ग्रामीणों ने शिकायत देते हुए बताया कि गाँव के कुछ दबंग और राजनैतिक पहुँच रखने वाले लोगो ने पोखर में मिटटी भरने के साथ उस पर ईंधन रख दिया है।दबंगो ने पोखर की ओर जाने वाली नालियों में भी मिटटी डालकर उन्हें बंद कर दिया है। जिससे नालियों का सड़क पर एकत्रित हो जाने की वजह से गाँव में पिछले 6 माह से पानी भरा हुआ है।गाँव में गंदे पानी के भराव से मच्छरों से भयंकर बीमारी फैलने की संभावना है।ग्रामीणों ने जिला कलेक्टर को दी गई शिकायत में बताया है कि पूर्व में की गई शिकायत पर बीडीओ और पटवारी ने अतिक्रमण हटाने की कोशिश की तो दबंगो ने उन्हें भी खदेड़ दिया।


Conclusion:ग्रामीणों ने बताया कि समस्या उनके लिए नासूर बन गई है । नालियां अवरुद्ध होने से गंदा पानी घरों के सामने भर रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि दबंगों द्वारा आए दिन उनके साथ मारपीट कर धमकी दी जाती है। जिला कलेक्टर को शिकायत देते हुए ग्रामीणों ने पोखर से अतिक्रमण हटाने की मांग करते हुए नालियों को खुलवाने की मांग की है।
Byte:-1,मुन्नी,ग्रामीण 
Report:
Neeraj Sharma
Dholpur


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.