ETV Bharat / state

दहेज का मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दिया तीन तलाक, पत्नी ने कराया मुकदमा दर्ज - धौलपुर तीन तलाक खबर

तीन तलाक कानून पास होने के बाद धौलपुर में तीन तलाक का दूसरा मुकदमा सामने आया है. रविवार को पीड़ित महिला ने पुलिसथाना सरमथुरा में एक तीन तलाक का मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

तीन तलाक खबर, triple talaq news
धौलपुर तीन तलाक
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:10 AM IST

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष रविवार को तीन तलाक का मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखा है कि न्यायालय में विचाराधीन दहेज के मुकदमे को वापस लेने का दबाब बनाते हुए, आरोपी पति ने सड़क पर खडे़ खड़े तीन बार तलाक कहकर गुनाह किया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

दहेज का मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दिया तीन तलाक

वहीं पीड़ित महिला के वकील एड. शौकत अली ने बताया कि तराना बानो ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 6 दिसम्बर को दोपहर अपने भाई मौ. जाबिर, मौ. आशिफ और मौ. नासिर के साथ मुकदमें के सिलसिले में बातचीत करने के लिए बाड़ी न्यायालय स्थित वकील के पास कार से जा रही थी. इस दौरान सरमथुरा मिस्त्री मार्केट में पानी पीने के लिए रुकने पर प्रार्थीयां का पति इरफान वहां आया और गाली-गलौच करने लग गया. साथ ही पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया.

पढ़ें: महाराष्ट्र की युवती ने टैक्सी चालक के खिलाफ करवाया दुष्कर्म का मामला दर्ज, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वहीं पीड़ित महिला ने जब मुकदमा वापस लेने से मना किया, तो इरफान ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. वहीं इरफान ने पहले भी नोटिस के जरिए तलाक भिजवाया चुका है. बता दें कि मौके पर पीड़िता के तीनों भाई मौजूद थे. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

धौलपुर. जिले की सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष रविवार को तीन तलाक का मुकदमा दर्ज हुआ है. पीड़ित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखा है कि न्यायालय में विचाराधीन दहेज के मुकदमे को वापस लेने का दबाब बनाते हुए, आरोपी पति ने सड़क पर खडे़ खड़े तीन बार तलाक कहकर गुनाह किया है. पीड़ित महिला ने पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

दहेज का मुकदमा वापस न लेने पर पति ने दिया तीन तलाक

वहीं पीड़ित महिला के वकील एड. शौकत अली ने बताया कि तराना बानो ने मुकदमा दर्ज कराया है कि 6 दिसम्बर को दोपहर अपने भाई मौ. जाबिर, मौ. आशिफ और मौ. नासिर के साथ मुकदमें के सिलसिले में बातचीत करने के लिए बाड़ी न्यायालय स्थित वकील के पास कार से जा रही थी. इस दौरान सरमथुरा मिस्त्री मार्केट में पानी पीने के लिए रुकने पर प्रार्थीयां का पति इरफान वहां आया और गाली-गलौच करने लग गया. साथ ही पीड़िता पर मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाया.

पढ़ें: महाराष्ट्र की युवती ने टैक्सी चालक के खिलाफ करवाया दुष्कर्म का मामला दर्ज, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

वहीं पीड़ित महिला ने जब मुकदमा वापस लेने से मना किया, तो इरफान ने तीन बार तलाक बोलकर तलाक दे दिया. वहीं इरफान ने पहले भी नोटिस के जरिए तलाक भिजवाया चुका है. बता दें कि मौके पर पीड़िता के तीनों भाई मौजूद थे. पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है.

Intro:Body:धौलपुर जिले की सरमथुरा थाना पुलिस के समक्ष रविवार को तीन तलाक का मुकदमा दर्ज हुआ है। पीडित महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए तहरीर में लिखा है कि न्यायालय में विचाराधीन दहेज के मुकदमे को वापस लेने का दबाब बनाते हुए आरोपी पति ने सडक पर खडे खडे तीन बार तलाक कहकर गुनाह किया है। पीडित महिला ने पुलिस में मुकदमा पंजीकृत कराकर इंसाफ की गुहार लगाई है।

पांच बर्ष पहले पति सहित ससुरालियों ने मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा वापिस लेने का दबाब बनाकर 6 दिसम्बर को मिस्त्री मार्केट में सडक पर महिला से बोला तलाक, तलाक, तलाक....
चार माह पूर्व तीन तलाक कानून पास होने के बाद धौलपुर जिला में तीन तलाक का दूसरा मुकदमा रविवार को पीडित महिला ने पुलिसथाना सरमथुरा में दर्ज कराया है। पीडित महिला ने 6 दिसम्बर को मुकदमे के सिलसिले में वकील के पास बातचीत करने जाते वक्त मिस्त्री मार्केट सरमथुरा में सडक पर खडे होकर पीडित महिला के पति ने तीन तलाक दे दिया था। पीडित महिला ने तीन तलाक देने के बाद अपने पति के खिलाफ पुलिस थाना सरमथुरा में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्जकर जाॅच शुरू कर दी है।

पीडित महिला के वकील एड. शौकत अली ने बताया कि तराना वानो पुत्री मौहम्मद अख्तर हाल निवासी झोटवाडा जयपुर ने पुलिस थाना सरमथुरा में मुकदमा दर्ज कराया है कि 6 दिसम्बर को दोपहर अपने भाई मौ. जाबिर, मौ. आशिफ व मौ. नासिर के साथ मुकदमें के सिलसिले में बातचीत करने के लिए बाडी न्यायालय स्थित वकील के पास कार से जा रही थी। सरमथुरा मिस्त्री मार्केट में पानी पीने के लिए रूकी तो प्रार्थीयां के पति इरफान पुत्र अयूव निवासी जामा मस्जिद के पास सरमथुरा आया। प्रार्थीयां को देखकर इरफान गाली गलौच करने लग गया ओर कहने लगा कि अपना भला चाहती हो तो मुकदमा वापस ले लो। पीडित महिला ने जब मुकदमा वापिस लेने से मना किया तो इरफान नाराज हो गया और बोला अब मैं तुझे रूबरू आमने-सामने तलाक देता हूं। तलाक, तलाक, तलाक तीन बार बोलकर कहा कि मैने तुझे अब रूबरू तलाक दिया है। पहले भी नोटिस के जरिए तलाक भिजवाया था, परन्तु तुमने नही माना अब आज से तुम मेरी पत्नी नही रही। इसके बाद इरफान चला गया। इस समय मौके पर मेरे तीन भाई मौजूद थे। पीडित महिला ने इंसाफ के लिए पुलिस से गुहार लगाई है। पुलिस ने पीडित महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्जकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
1,Byte;- तरानबानो,पीड़िता
2,Byte;- धर्म सिंह,थाना प्रभारी सरमथुरा
Report;-
Prahlad Garg
Basedi DholpurConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.