धौलपुर. कोटा का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन जिला कारागार में मोबाइल के माध्यम से अपराधियों के संपर्क में रहकर नेटवर्क चला रहा था. पुलिस ने उसके पास मोबाइल मिलने के मामले में बुधवार को उसे कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने बंटी को फिर से जेल भेज दिया (History Sheeter sent to Jail) है.
जेल अधीक्षक रामअवतार शर्मा ने बताया कि कोटा का खूंखार हिस्ट्रीशीटर बंटी वर्धन पुत्र निपेंद्र धौलपुर जिला कारागार में बंद था. आपराधिक गतिविधियों के कारण कोटा जेल प्रशासन ने उसे धौलपुर जिला कारागार में ट्रांसफर किया था. बंटी मोबाइल के माध्यम से बदमाशों से संपर्क बनाए हुए था. अपने घर वालों के माध्यम से बात कर अपराधियों तक सूचनाओं का आदान-प्रदान कर रहा था. जिसकी भनक जेल प्रशासन को लग गई.
पढ़ें: भीलवाड़ा में हिस्ट्रीशीटर पुरण गुर्जर का गुर्गा गिरफ्तार..बड़ा खुलासा होने की संभावना
गत 12 अगस्त को जेल में सघन तलाशी अभियान चलाया गया. इस दौरान बंटी से एक मोबाइल एवं एक सिम बरामद हुई थी. उन्होंने बताया कि मामला संगीन होने पर स्थानीय कोतवाली पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गया था. मामले को लेकर कोतवाली थाना प्रभारी अनिल कुमार जसोरिया ने बताया बंटी को जिला कारागार से गिरफ्तार किया था. इससे पूछताछ में पुलिस को अन्य अपराधियों को लेकर सुराग हाथ लगे हैं. बंटी के खिलाफ 25 संगीन धाराओं में आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं. बुधवार को बंटी को कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने बंटी को पुनः जेल भेजने के आदेश दिए हैं.