धौलपुर. जिले के कुछ इलाकों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया. नौतपा में तप रही जमीन और गर्मी से लोगों को भारी निजात मिली है. हालांकि, बारिश का असर संपूर्ण जिले में नहीं रहा है. बारिश होने से तापमान में भारी गिरावट आ गई.
शनिवार सुबह से ही जिले में मौसम में उथल-पुथल बनी हुई थी. कभी तेज तपन तो कभी आसमान में बादल छा रहे थे. तेज धूप और उमस भरी गर्मी ने लोगों को भारी परेशानी किया था. दिनभर लोग गर्मी से पसीने पसीने रहे थे लेकिन देर शाम अचानक मौसम का मिजाज बदल गया. तेज हवाओं के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई. उसके बाद बारिश का हल्का तेज दौर शुरू हुआ. हालांकि, बारिश का दौर ज्यादा देर तक जारी नहीं रहा. करीब आधे घंटे तक बूंदाबांदी और बारिश का असर देखा गया. बरसात होने से आमजन के साथ पक्षी और वन्यजीवों ने राहत की बड़ी सांस ली है. पिछले एक हफ्ते से लगातार गर्मी का कहर जिले भर में चल रहा था.
यह भी पढ़ें. शर्मनाक! बहन ने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर 2 सगी बहनों का करवाया था गैंग रेप
मौसम ठंडा होने से लोगों को गर्मी से भारी राहत मिली है. उधर, किसानों के लिए बारिश का होना शुभ संकेत है. आगामी सीजन खरीफ फसल का शुरू होने वाला है. आगामी 15 दिन के बाद खरीफ फसल की बुवाई का समय शुरू हो जाएगा. जिले के किसान अधिकांश बाजरा, दलहन, तिलहन, ज्वार, ग्वार, मक्का आदि की फसलों को बखूबी करते हैं.