ETV Bharat / state

पारिवारिक विवाद में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल - Head constable attacked in old enmity in Dholpur

धौलपुर के निहालगंज थाना इलाके में एक हेड कांस्टेबल पर रिश्तेदारों ने हमला कर दिया. इसमें वह जख्मी हो गया.

Head constable attacked in old enmity in Dholpur
पारिवारिक विवाद में पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला, गंभीर घायल, रिश्तेदार हैं हमलावर
author img

By

Published : Jun 3, 2023, 7:40 PM IST

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके की बलराम कॉलोनी में शनिवार शाम पारिवारिक विवाद में पुलिस कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर लौट रहे हेड कांस्टेबल को घर बुलाकर रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में हेड कांस्टेबल पप्पू शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

हेड कांस्टेबल पप्पू शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर अपने घर पहुंच गया था. घायल ने बताया व्हाट्सएप पर कॉल कर उसके रिश्तेदार गोविंद सिंह पुत्र रमेश ने बलराम कॉलोनी में बुला लिया. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे एवं पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एक हाथ टूटने के साथ सिर में गंभीर चोटें आई हैं. हमलावर उसके रिश्तेदार हैं, जिनसे पुराना विवाद चला रहा है. हमलावर उसे अधमरी अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंः Rajasthan Big News : बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल

थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हेड कांस्टेबल पर हमला हुआ है. पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हेड कांस्टेबल ने बताया कि उसके रिश्तेदारों द्वारा धोखे से किसी मसले पर वार्ता करने के लिए बुलाया था. आरोपियों ने हमला करने की फील्डिंग पहले से ही सजा रखी थी. हेड कांस्टेबल का कहना है कि जैसे ही बलराम कॉलोनी में प्रवेश किया, तो पहले से ही सुनियोजित तरीके से लामबंद बैठे आरोपियों ने पत्थर एवं लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ जानलेवा हमले कर दिए.

धौलपुर. निहालगंज थाना इलाके की बलराम कॉलोनी में शनिवार शाम पारिवारिक विवाद में पुलिस कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर लौट रहे हेड कांस्टेबल को घर बुलाकर रिश्तेदारों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में हेड कांस्टेबल पप्पू शर्मा गंभीर रूप से जख्मी हुआ है.

हेड कांस्टेबल पप्पू शर्मा ने बताया कि शनिवार दोपहर 2 बजे पुलिस लाइन कंट्रोल रूम से ड्यूटी कर अपने घर पहुंच गया था. घायल ने बताया व्हाट्सएप पर कॉल कर उसके रिश्तेदार गोविंद सिंह पुत्र रमेश ने बलराम कॉलोनी में बुला लिया. जहां पहले से ही घात लगाए बैठे करीब एक दर्जन लोगों ने लाठी-डंडे एवं पत्थरों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों द्वारा किए गए हमले में वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. एक हाथ टूटने के साथ सिर में गंभीर चोटें आई हैं. हमलावर उसके रिश्तेदार हैं, जिनसे पुराना विवाद चला रहा है. हमलावर उसे अधमरी अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गए.

पढ़ेंः Rajasthan Big News : बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस पर हमला, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल

थाना प्रभारी विजय कुमार मीणा ने बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर हेड कांस्टेबल पर हमला हुआ है. पुलिस ने घायल के पर्चा बयान लिए हैं. उन्होंने बताया आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा. हेड कांस्टेबल ने बताया कि उसके रिश्तेदारों द्वारा धोखे से किसी मसले पर वार्ता करने के लिए बुलाया था. आरोपियों ने हमला करने की फील्डिंग पहले से ही सजा रखी थी. हेड कांस्टेबल का कहना है कि जैसे ही बलराम कॉलोनी में प्रवेश किया, तो पहले से ही सुनियोजित तरीके से लामबंद बैठे आरोपियों ने पत्थर एवं लाठी-डंडों से ताबड़तोड़ जानलेवा हमले कर दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.