धौलपुर. जिले की एंटी डकैत फोर्स (एडीएफ) की टीम ने बीती रात कार्रवाई करते हुए शातिर बदमाश एवं हिस्ट्रीशीटर भगवान दास को धर दबोचा है. पुलिस ने भगवान दास को रामसागर बांध के पास खंडहरनुमा इमारत से गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के कब्जे से एक अवैध तमंचा व आठ जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. आरोपी को गिरफ्तार कर एडीएफ ने पूछताछ शुरू कर दी है.
एडिशनल एसपी एडीएफ देवेंद्र सिंह राजावत ने बताया कि जिले में वांछित अपराधी एवं बदमाशों की धर पकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि सर मथुरा थाना क्षेत्र का हार्डकोर अपराधी हिस्ट्रीशीटर भगवान दास लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय होकर वारदातों को अंजाम दे रहा था. वांछित बदमाश भगवान दास दिल्ली, जयपुर, करौली एवं धौलपुर में चोरी, नकबजनी, लूट एवं डकैती की घटनाओं अंजाम दे चुका है. इसके अलावा हथियारों की सप्लाई भी इसका प्रमुख धंधा रहा है. नामी डकैतों की गैंग को हथियारों की सप्लाई किया करता था.
पढ़ें सारथल में पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़, पुलिस पर फायरिंग कर बदमाश हुए फरार
एडिशनल एसपी ने बताया जयपुर पुलिस मुख्यालय की ओर से 25 हजार एवं धौलपुर पुलिस की ओर से 15 हजार का इनाम घोषित किया हुआ था. बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए धौलपुर पुलिस लगातार ऑपरेशन चलाती है. उन्होंने बताया एडीएफ टीम के कांस्टेबल अशोक एवं हल्के राम मुखबिर की मदद से बदमाश को धरपकड़ की कोशिश कर रहे थे. बीती रात दोनों कांस्टेबल को मुखबिर से सूचना मिली कि भगवान दास बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में स्थित राम सागर के पास खंडहरनुमा मकान में छुपा हुआ है. उस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए भगवान दास को धर दबोचने के लिए पुलिस ने विशेष प्लान बनाया. एडीएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर सुनियोजित तरीके से भगवान दास की घेराबंदी की और फिर उस धर दबोचा है. आरोपी के कब्जे से एक अवैध तमंचा व आठ जिंदा कारतूस भी मिला है. बता दें कि भगवान दास के खिलाफ दिल्ली, जयपुर, करौली एवं धौलपुर में संगीन धाराओं में 43 मुकदमे दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी के बाद से पुलिस ने अपनी जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस को उम्मीद है कि इससे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण वारदातों के खुलासे हो सकते हैं.
पढ़ें अजय झामरी हत्याकांड के 3 आरोपी गिरफ्तार, मुठभेड़ में तीनों के पैर में लगी गोली