धौलपुर. जिले के कंचनपुर थाना इलाके के महुआ खेड़ा गांव के पास पंचायत सहायक सचिव पर आधा दर्जन लोगों ने लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. हमलावरों ने युवक पर फायरिंग कर दी. जिससे युवक के पैर में गोली लग गई और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. फायरिंग पर ग्रामीणों में दहशत फैल गई.
बता दें कि पंचायत सहायक युवक को अधमरा छोड़कर आरोपी मौके से फरार हो गए. वारदात की सूचना ग्रामीणों ने कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने परिजनों को अवगत करा कर घायल को बाड़ी राजकीय चिकित्सालय पर भर्ती कराया. जहां युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया.
मामले में पीड़ित पक्ष के अमृतलाल निवासी सेमर का पुरा ने बताया कि उसका छोटा भाई यदुवीर सिंह पास की ग्राम पंचायत गढ़ी सुक्खा में सहायक सचिव के पद पर तैनात है. भाई यदुवीर कोरोना संक्रमण में लगी ड्यूटी को देने जा रहा था, लेकिन रास्ते में महुआ खेड़ा गांव के पास आधा दर्जन हथियारबंद लोग मिल गए. जिन्होंने बाइक को रोककर लाठी-डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. आरोपियों ने युवक के पैर में गोली मार दी. युवक को अधमरा छोड़कर आरोपी फायरिंग करते हुए दहशत फैला कर मौके से फरार हो गए.
घटना से ग्रामीणों में सनसनी फैल गई. मौके पर स्थानीय ग्रामीण पहुंच गए. लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय कंचनपुर थाना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मौका मुआयना किया. घटना से परिजनों को अवगत करा कर घायल युवक को बाड़ी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां युवक की नाजुक हालत होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
पढ़ें- लॉकडाउन में बाहर बैठे लोगों को समझाने पहुंची पुलिस पर लाठियों और पत्थरों से हमला, मामला दर्ज
फिलहाल, जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में घायल का उपचार किया जा रहा है. पुलिस ने घायल का मेडिकल कराकर पर्चा बयान ले लिए हैं. उधर, पीड़ित पक्ष ने नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने टीम गठित कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए रवाना कर दी है.