धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने 30 अगस्त 2019 को पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ के मामले में मारे गए गुर्जर समाज के दो युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने शहर के मंदिर पर बैठक कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था. गुर्जर समाज के लोगों ने कहा है जब तक प्रशासन और सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेंगे तब तक धरना जारी रहेगा.
पढ़ें- धौलपुर के बाड़ी में ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल
वहीं, मृतक के परिजनों को 11-11 लाख रुपए का मुआवजा देने के साथ सरकारी नौकरी भी नहीं दी गई है. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर गुर्जर समाज के लोग कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान गुर्जर समाज के नेता सत्यभान सिंह ने कहा सरकार और प्रशासन ने गुर्जर समाज की जायज मांगों पर गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.