ETV Bharat / state

गुर्जर समाज का बेमियादी धरना : जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन, कर रहे मुआवजे के साथ नौकरी की मांग

धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पर गुर्जर समाज के लोगों ने धरना देते हुए अपनी मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट के सामने बीते 30 अगस्त 2019 को पुलिस और बजरी के परिवहन करने वाले लोगों के बीच मुठभेड़ हो गई थी, जिसमें दो लोगों की मौत हो गई थी.

dholpur news, धौलपुर की खबर
dholpur news, धौलपुर की खबर
author img

By

Published : Nov 26, 2019, 8:55 PM IST

धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने 30 अगस्त 2019 को पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ के मामले में मारे गए गुर्जर समाज के दो युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने शहर के मंदिर पर बैठक कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था. गुर्जर समाज के लोगों ने कहा है जब तक प्रशासन और सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेंगे तब तक धरना जारी रहेगा.

गुर्जर समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को बसई डांग थाना इलाके में पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों का आमना-सामना हो गया था, जिसमें फायरिंग के दौरान दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई थी. अब इस मामले ने रफ्तार पकड़ ली है. इस दौरान राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मोरोली गांव में मृतक के आश्रितों से मिलने पहुंचे थे. जहां डिप्टी सीएम पायलट ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने के साथ उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया था. लेकिन समाज के लोगों ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने उनके साथ नाइंसाफी की है. अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. दोनों युवकों के हत्यारे खुले में घूम रहे हैं.

पढ़ें- धौलपुर के बाड़ी में ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल

वहीं, मृतक के परिजनों को 11-11 लाख रुपए का मुआवजा देने के साथ सरकारी नौकरी भी नहीं दी गई है. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर गुर्जर समाज के लोग कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान गुर्जर समाज के नेता सत्यभान सिंह ने कहा सरकार और प्रशासन ने गुर्जर समाज की जायज मांगों पर गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.

धौलपुर. जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने 30 अगस्त 2019 को पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ के मामले में मारे गए गुर्जर समाज के दो युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने शहर के मंदिर पर बैठक कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था. गुर्जर समाज के लोगों ने कहा है जब तक प्रशासन और सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेंगे तब तक धरना जारी रहेगा.

गुर्जर समाज ने जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को बसई डांग थाना इलाके में पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों का आमना-सामना हो गया था, जिसमें फायरिंग के दौरान दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई थी. अब इस मामले ने रफ्तार पकड़ ली है. इस दौरान राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मोरोली गांव में मृतक के आश्रितों से मिलने पहुंचे थे. जहां डिप्टी सीएम पायलट ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने के साथ उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया था. लेकिन समाज के लोगों ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने उनके साथ नाइंसाफी की है. अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई है. दोनों युवकों के हत्यारे खुले में घूम रहे हैं.

पढ़ें- धौलपुर के बाड़ी में ट्रैक्टर चालक ने बाइक सवार को मारी टक्कर, घायल

वहीं, मृतक के परिजनों को 11-11 लाख रुपए का मुआवजा देने के साथ सरकारी नौकरी भी नहीं दी गई है. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. सोमवार को गुर्जर समाज के लोगों ने लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. साथ ही जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर गुर्जर समाज के लोग कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं. इस दौरान गुर्जर समाज के नेता सत्यभान सिंह ने कहा सरकार और प्रशासन ने गुर्जर समाज की जायज मांगों पर गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.

Intro:धौलपुर जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने गुर्जर समाज के लोग 30 अगस्त 2019 को पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों में हुई मुठभेड़ के मामले में मारे गए दो युवकों के परिजनों को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए हैं. बीते कल गुर्जर समाज के लोगों ने शहर के मंदिर पर बैठक कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर कलेक्ट्रेट कार्यालय के सामने प्रदर्शन भी किया था. गुर्जर समाज के लोगों ने कहा है जब तक प्रशासन और सरकार उनकी मांगों को नहीं मानेंगे तब तक धरना जारी रहेगा.





Body:गौरतलब है कि 30 अगस्त 2019 को बसई डाँग थाना इलाके में पुलिस और बजरी का परिवहन करने वाले लोगों का आमना-सामना हो गया था. जिसमें फायरिंग हो गई थी. फायरिंग के दौरान दो युवकों की गोली लगने से मौत हुई थी. तत्कालीन समय में मामले में भारी तूल पकड़ा था. राजस्थान के डिप्टी सीएम सचिन पायलट वी मोरोली गांव मृतक के आश्रितों से मिलने पहुंचे थे. जहां डिप्टी सीएम पायलट ने मामले में निष्पक्ष जांच कराने के साथ उचित मुआवजा दिलाने का भरोसा दिलाया था. लेकिन समाज के लोगों ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने उनके साथ नाइंसाफी की है. अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की गई है. दोनों युवकों के हत्यारे खुले में घूम रहे हैं. वहीं मृतक के परिजनों को 11, 11 लाख रुपए का मुआवजा देने के साथ सरकारी नौकरी भी नहीं दी गई है. जिससे गुर्जर समाज में भारी आक्रोश व्याप्त है. बीते कल गुर्जर समाज के लोगों ने लामबंद होकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया था. जिला कलेक्टर राकेश कुमार जायसवाल को ज्ञापन सौंपकर गुर्जर समाज के लोग कार्यालय के सामने बेमियादी धरने पर बैठ गए हैं.


Conclusion:गुर्जर समाज के नेता सत्यभान सिंह ने कहा सरकार और प्रशासन ने गुर्जर समाज की जायज मांगों पर गंभीर होकर ध्यान नहीं दिया तो सड़कों पर उतर कर आंदोलन किया जाएगा.
1,Byte:- सत्यभान सिंह,गुर्जर समाज नेता
2,Byte:- अवधेश सिंह,गुर्जर समाज नेता
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.