धौलपुर. जिले के इब्राहिमपुर पंचायत के खेरारी गांव में नवरात्रि को लेकर विराजित देवी माता के कार्यक्रम के दौरान एक हादसा हो गया. कार्यक्रम के दौरान पास में लगे किसी घर के बाहर टीनशैड के पास कुछ आवारा श्वान आपस में लड़ते हुए आ गए. जिससे टीनशैड के साथ उस पर रखे पत्थर एकदम भरभरा कर नीचे गिर पड़े, जिससे वहां बैठे लोग घायल हो गए. सूचना मिलने पर पहुंची एंबुलेंस के द्वारा घायलों को बाड़ी सामान्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया.
जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सकों ने 4 घायलों में से दो घायलों की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया. वहीं घायल के परिजन रविदास ने बताया कि गांव में ग्रामीणों द्वारा सामूहिक रूप से देवी मां की प्रतिमा स्थापना की गई है. इसी कार्यक्रम में कई ग्रामीण उपस्थित थे. इसी दौरान कुछ श्वानों का एक झुंड लड़ते हुए टीनशैड पर आ गया. जिससे टीनशैड और टीनशैड पर रखे पत्थर एकदम भरभरा कर टीनशैड के नीचे बैठे लोगों के ऊपर गिर गए. जिससे टीनशैड के नीचे बैठे एक ही परिवार के 25 वर्षीय रनसिंह पुत्र मांगीलाल, 20 वर्षीय देशराज पुत्र रामखिलाड़ी, 20 वर्षीय अनूप पुत्र छुट्टन और 45 वर्षीय सुरेश पुत्र नत्थीलाल घायल हो गए.
पढ़ेंः पूर्व गृह मंत्री के घर अचानक पहुंचे मुख्यमंत्री गहलोत, जानें
वहीं, अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि खेरारी गांव के कुछ घायल लोगों को उनके परिजन घायल अवस्था में सामान्य चिकित्सालय लेकर आए थे. जिन्हें भर्ती कर उपचार शुरू किया गया, लेकिन घायलों में से रनसिंह और देशराज की गंभीर हालत के चलते प्राथमिक उपचार देकर जिला चिकित्सालय धौलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है.