धौलपुर: दिहोली थाना क्षेत्र के चंबल नदी के भूड़ा घाट पर 45 वर्षीय बजरी तस्कर की संदिग्ध परिस्थिति में मौत (Gravel smuggler dies under suspicious circumstances in Dholpur) हो गई. घटना की जानकारी जैसे ही परिजनों को हुई तो होश उड़ गए. मामले की सूचना पुलिस को दी गई. पुलिस में ट्रैक्टर ट्रॉली एवं डेड बॉडी को अलग-अलग स्थानों से कब्जे में लिया.
शव को पुलिस ने देर रात अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. जिसका परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया गया. मृतक के पुत्र ने हत्या के शक में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है.
पढ़ें-Dholpur News: बिहार के मजदूर की संदिग्ध हालात में मौत, मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक के बेटे अनिल ने बताया कि उसका पिता वासुदेव चंबल क्षेत्र में बजरी परिवहन का काम करता था. मंगलवार की दरमियानी रात चंबल नदी के भूड़ा घाट पर ट्रैक्टर ट्रॉली में बजरी भरने गया था. पीड़ित ने बताया कि रात में उसकी किसी अन्य व्यक्ति से बातचीत हुई थी. जिसने मोबाइल पर बताया कि पिता ने अधिक शराब का सेवन किया है. इसके बाद बेटे अनिल ने दोबारा मोबाइल फोन मिलाया तो उसे हरि सिंह नाम के शख्स ने बताया कि उसके पिता की मौत हो गई है. मृतक परिवार इस मौत को हत्या करार दे रहा है.
पीड़ित के मुताबिक चंबल बजरी परिवहन के दौरान कहासुनी होने पर हत्या (Gravel smuggler dies under suspicious circumstances in Dholpur) की गई है. मामले में स्थानीय पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में ले परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया.