धौलपुर. जिले में शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया. शहर के गांधी पार्क में सभा हुई. शहर के प्रमुख बाजारों में छात्राओं ने प्रभात फेरी भी निकाली. जिसे जिला और सत्र न्यायाधीश शक्ति सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य पर न्यायाधीश शक्ति सिंह ने कहा, कि राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना है. आज के युग में महिलाओं पर अपराध ज्यादा हो रहे हैं. ऐसे में महिलाओं को कानून की जानकारी देना और उनके अधिकारों को समझाना जरूरी है.
पढ़ेंः धौलपुर: अभिभाषक संघ के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
वहीं उन्होंने कहा, कि समाज के हर वर्ग को आगे आकर सकारात्मक सोच के साथ बेटियों को सफल बनाने के लिए दृढ़ संकल्प लेना चाहिए. 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' यह सिर्फ स्लोगन तक सीमित नहीं है. बल्कि बेटियों को शिक्षा से जोड़ने के साथ उनकी परवरिश में कमी नहीं आनी चाहिए.