धौलपुर. बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के खिलाफ गाली-गलौज एवं आपत्तिजनक टिप्पणी करने का पूर्व डकैत जगन गुर्जर का वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र के लोगों में आक्रोश भड़क गया. शनिवार को कांग्रेसी कार्यकर्ता एवं आमजन ने पुलिस और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया. सैंपऊ एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर पूर्व डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार करने की मांग की गई है.
गौरतलब है कि शनिवार को पूर्व दस्यु जगन गुर्जर ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो शेयर किया था. वीडियो में मलिंगा के खिलाफ गाली-गलौज कर अशोभनीय व आपत्तिजनक टिप्पणी (Jagan Gurjar threatened Giriraj Malinga) की गई थी. रविवार सुबह से ही विधायक के समर्थक सैकड़ों की तादाद में जमा हो गए. कस्बे के मुख्य बाजार में नारेबाजी करते हुए प्रशासन और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. समर्थकों ने बताया कि मलिंगा तीन बार के चुने हुए प्रतिनिधि हैं. जगन गुर्जर ने उनकी छवि को अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर धूमिल किया है. विधायक समर्थकों ने कहां के जगन गुर्जर अपराधी है. इसके खिलाफ पुलिस प्रशासन को कड़ी और कठोर कार्रवाई करनी चाहिए.
विधायक के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी से विधानसभा क्षेत्र के लोगों में भारी आक्रोश है. एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन प्रेषित कर पूर्व दस्यु डकैत जगन गुर्जर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग रखी गई है. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा अगर पुलिस ने 10 दिन के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की, तो सड़कों पर उतर कर पुलिस और प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा.
पढ़ें: पूर्व दस्यु जगन गुर्जर का फिर से आतंक, अपने साले के घर सहित तीन जगह फायरिंग कर फैलाई दहशत
इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष विनीत कुमार शर्मा, जिला उपाध्यक्ष प्रकाश शर्मा, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता महेश शर्मा, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष हरि सिंह परमार, कांग्रेसी नेता अभय शर्मा, प्रवक्ता सुभाष शर्मा, पूर्व सरपंच सतीश परमार, सरपंच ओमकार परमार, सरपंच के के शर्मा, सरपंच अजय कांत शर्मा, सरपंच श्याम परमार, सरपंच राधेश्याम परमार, उप प्रधान दुष्यंत बघेल आदि मौजूद रहे.