धौलपुर. जिले में रात की चोरी रुकी तो चोरों ने दिन में दुकानदारों को निशाना बनाना शुरू कर दिया. सीसीटीवी के पहरे के बावजूद चार बुजुर्ग महिलाओं में सोने-चांदी और पतंजलि की दुकान से सामान चोरी कर शहर की आधा दर्जन दुकानों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
लाल बाजार में स्थित सराफा व्यवसाई सत्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार सुबह चार महिलाएं उनकी दुकान पर आई. जहां महिलाओं ने दुकान से चांदी के आभूषण दिखाने को कहा. जिस पर महिलाओं ने दुकानदार से नजर बचाकर दो जोड़ी चांदी के बीछिया चुरा लिए. चांदी के आभूषणों की दुकान पर चोरी करने के बाद महिलाओं ने पास में ही एक कॉस्मेटिक्स की दुकान से दो प्लास्टिक के गमलों को चुरा लिया. जिसके बाद चारों महिलाएं दो-दो करके पतंजलि का सामान बेच रहे आयुष गुप्ता की दुकान पर पहुँची. जहां से महिलाओं ने एक के बाद एक दो सोनपपड़ी के डिब्बे चोरी कर लिए. पतंजलि की दुकान से चोरी करने के बाद महिलाओं ने एक कपडे़ की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया.
पढ़ेंः धौलपुरः अज्ञात वाहन ने मारी बाइक सवार को जोरदार टक्कर, मौत
चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद चारों बुजुर्ग महिलाएं रेलवे स्टेशन पहुँच गई. इसी बीच पतंजलि की दुकान के संचालक को महिलाओं द्वारा चुराए गए सोनपपड़ी के डिब्बे गायब मिले. जिस पर दुकानदार ने स्टेशन पर पहुंचकर महिलाओं से डिब्बे वापस ले लिए. बाजार में जब पतंजलि की दुकान के संचालक ने महिलाओं की चोरी का किस्सा सुनाया तो सर्राफा दुकान के संचालक ने भी अपनी दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला. कैमरे में महिलाओं द्वारा दो जोड़ी चांदी के बिछिया चोरी किये जाने की वारदात मिल गई.