ETV Bharat / state

अयोध्या राम मंदिर पर SC का फैसला धर्म के आधार पर नहीं, तथ्यों के आधार पर है : राजस्थान वक्फ बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष

author img

By

Published : Nov 10, 2019, 5:24 PM IST

धौलपुर के पूर्व विधायक अब्दुल सगीर ने राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गए फैसले के बाद ईटीवी भारत से खास बातचित की. उन्होंने फैसले पर खुशी जताते हुए कोर्ट को फैसले को ऐतिहासिक बताया. वहीं उन्होंने कहा कि अब धर्म की राजनीति पर विराम लगना चाहिए और सभी को मिलकर अखंडता और एकता की मिशाल पेश करनी चाहिए.

धौलपुर न्यूज, dholpur news

धौलपुर. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गए फैसले के बाद धौलपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व वक्फ वोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान में कांग्रेस के नेता अब्दुल सगीर ने ईटीवी भारत से खास वार्ता की है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों, एविडेंस एवं शहादत के आधार पर ऐतिहासिक फैसला दिया है.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक

उनके अनुसार इस फैसले को लेकर मुस्लिम समाज का भी निर्णय था कि फैसला जैसा भी आये समाज उसे स्वीकार करेगा. पूर्व विधायक ने लोगों सगीर ने हिन्दुस्तान के लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि डॉ अलाहमाय इकबाल ने राम को हिन्दुस्तान का इमाम कहा है.

पढ़ें : गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाना कांग्रेस की सियासत के लिए जरूरी दिखावा : गुलाबचंद कटारिया

सगीर अब्दुल ने मुसलान और हिन्दुओं से आह्वान करते हुए कहा कि भव्य मंदिर के निर्माण में आगे बढ़कर अल्पसंख्यक भी हिन्दुस्तान की अखंडता एकता की मिशाल पेश करेगें, जिससे एक नया हिन्दुस्तान बनेगा.

ओवैसी ना बनाए इसे राजनैतिक मुद्दा

वहीं असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व विधायक सगीर ने कहा कि ओवैसी इसे राजनैतिक मुद्दा ना बनाये. सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक हजार से ज्यादा पन्नों का आया है. जितना उन्होंने अध्ययन किया है फैसला आस्था के आधार पर नहीं, तथ्यों के आधार पर दिया गया है. तथ्यों में सबसे महत्वपूर्ण यह रहा है कि जो खुदाई हुई है उसमें गैर इस्मालिक एविडेंस मिले हैं, जिससे साबित होता है कि वहां मंदिर के अवशेष थे.

पढ़ें- अयोध्या फैसला लोकतंत्र की आस्था की जीतः गजेंद्र सिंह शेखावत

उन्होंने आगे कहा कि इसको ओवैसी को राजनैतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. हिन्दुस्तान का सारा मुसलमान इस देश की तरक्की के लिए प्रार्थना करना चाहता है. राम मंदिर पर फैसला आने के बाद धर्म और मजहब की राजनीति का अंत हो जाना चाहिए. मंदिर मस्जिद की राजनीति से लोगों ने बहुत फायदा उठाया है. अब देश में सिर्फ विकास की राजनीति होनी चाहिए. अब किसान मजदूर और नौजवानों पर फोकस करना चाहिए.

धौलपुर. राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गए फैसले के बाद धौलपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व वक्फ वोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान में कांग्रेस के नेता अब्दुल सगीर ने ईटीवी भारत से खास वार्ता की है, जिसमें उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों, एविडेंस एवं शहादत के आधार पर ऐतिहासिक फैसला दिया है.

राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को बताया ऐतिहासिक

उनके अनुसार इस फैसले को लेकर मुस्लिम समाज का भी निर्णय था कि फैसला जैसा भी आये समाज उसे स्वीकार करेगा. पूर्व विधायक ने लोगों सगीर ने हिन्दुस्तान के लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि डॉ अलाहमाय इकबाल ने राम को हिन्दुस्तान का इमाम कहा है.

पढ़ें : गांधी परिवार के प्रति हमदर्दी दिखाना कांग्रेस की सियासत के लिए जरूरी दिखावा : गुलाबचंद कटारिया

सगीर अब्दुल ने मुसलान और हिन्दुओं से आह्वान करते हुए कहा कि भव्य मंदिर के निर्माण में आगे बढ़कर अल्पसंख्यक भी हिन्दुस्तान की अखंडता एकता की मिशाल पेश करेगें, जिससे एक नया हिन्दुस्तान बनेगा.

ओवैसी ना बनाए इसे राजनैतिक मुद्दा

वहीं असदुद्दीन ओवैसी के बयान को लेकर पूछे गए सवाल पर पूर्व विधायक सगीर ने कहा कि ओवैसी इसे राजनैतिक मुद्दा ना बनाये. सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक हजार से ज्यादा पन्नों का आया है. जितना उन्होंने अध्ययन किया है फैसला आस्था के आधार पर नहीं, तथ्यों के आधार पर दिया गया है. तथ्यों में सबसे महत्वपूर्ण यह रहा है कि जो खुदाई हुई है उसमें गैर इस्मालिक एविडेंस मिले हैं, जिससे साबित होता है कि वहां मंदिर के अवशेष थे.

पढ़ें- अयोध्या फैसला लोकतंत्र की आस्था की जीतः गजेंद्र सिंह शेखावत

उन्होंने आगे कहा कि इसको ओवैसी को राजनैतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए. हिन्दुस्तान का सारा मुसलमान इस देश की तरक्की के लिए प्रार्थना करना चाहता है. राम मंदिर पर फैसला आने के बाद धर्म और मजहब की राजनीति का अंत हो जाना चाहिए. मंदिर मस्जिद की राजनीति से लोगों ने बहुत फायदा उठाया है. अब देश में सिर्फ विकास की राजनीति होनी चाहिए. अब किसान मजदूर और नौजवानों पर फोकस करना चाहिए.

Intro:राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनाये गए फैसले के बाद धौलपुर के पूर्व विधायक एवं पूर्व वक्फ वोर्ड के अध्यक्ष एवं वर्तमान मैं कांग्रेस के नेता अब्दुल सगीर ने ईटीवी भारत से ख़ास बार्ता में कहा कि हिन्दुस्तान की सर्वोच्च अदालत सुप्रीम कोर्ट ने तथ्यों,एविडेंस एवं शहादत के आधार पर ऐतिहासिक फैसला दिया है।


Body:इस फैसले को लेकर मुश्लिम समाज का भी निर्णय था फैसला जैसा भी आये समाज उसे स्वीकार करेगा। सगीर ने हिन्दुस्तन के लोगों को मुबारकबाद देते हुए कहा कि डॉ अलाहमाय इकवाल ने राम को हिन्दुस्तान का इमाम कहा है। राम हिन्दुओं के साथ मुसलामानों के भी आराध्य है। सगीर ने मुसलान और हिन्दुओं से आह्वान करते हुए कहा कि भव्य मंदिर के निर्माण में आगे बढ़कर अल्पसंख्य भी हिन्दुस्तान की अखंडता एकता उसकी मिशाल पेश करेगें। जिससे हिन्दुस्तान एक नया हिन्दुस्तान बनेगा। असुद्दीन ओवेसी के सबाल पर पूर्व विधायक सगीर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट का फैसला एक हजार से ज्यादा पन्नों का आया है। जितना मेने अध्ययन किया है फैसला आस्था के आधार पर नहीं तथ्यों के आधार पर फैसला दिया है। तथ्य सबसे महत्वपूर्ण यह रहा है। जो खुदाई हुई है। उसमे अन्य इस्मालिक एविडेंस मिली है। इससे साबित होता है। वहां मंदिरों के अबशेष थे। इस्लाम का तथ्य प्राप्त नहीं हुआ है। सगीर ने कहा इसको ओबेसी को राजनैतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए। हिन्दुस्तान का सारा मुसलमान इस देश की बहबूदी एवं तरक्की के लिए प्रार्थना करना चाहता है। हम हिन्दू भाइयों के साथ मिलजुलकर इस गंगा जमुना तहजीव को अजर और अमर रखना चाहते है। ओबेसी अब इसे राजनैतिक मुद्दा ना बनाये। राम मंदिर पर फैसला आने के बाद धर्म और मजहब की राजनीति का अंत हो चुका है।


Conclusion:मंदिर मस्जिद की राजनीति से लोगों ने बहुत फायदा उठाया है। अब देश में सिर्फ विकास की राजनीति होनी चाहिए। किसान मजदूर और नौजवानों ने जो सपने देखे है। उसको पूरा करने का काम वर्तमान सरकार का होगा। 
one to one:- अब्दुल सगीर,पूर्व विधायक एवं पूर्व वक्फ बोर्ड अध्यक्ष, राजस्थान सरकार
Report:-
Neeraj Sharma
Dholpur
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.