धौलपुर. जिले के दिहोली थाना क्षेत्र के गांव गोली पुरा में एक ही परिवार के दो पक्षों में खेत की मेड़ को लेकर खूनी संघर्ष हो गया. करीब आधा घंटे तक चले खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया है. जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है. प्रकरण में दोनों पक्षों के लोगों ने नामजद आरोपियों के खिलाफ दिहोली थाना पुलिस के समक्ष रिपोर्ट पेश कर दी है. पुलिस ने घायलों का मेडिकल कराकर और पर्चा बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक दिहोली थाना क्षेत्र के गांव गोली पुरा में पिछले कई वर्षों से मुरारी लाल पुत्र रामनाथ और गजेंद्र पुत्र नत्थी लाल के मध्य जमीनों और घरों के बंटवारे को लेकर विवाद चला आ रहा है. दोनों पक्ष एक ही परिवार के बताए जा रहे हैं. जमीनी विवाद को लेकर दोनों पक्षों के लोग पहले भी एक-दूसरे पर हमला कर चुके हैं. घायल दीपू ने बताया कि हमारे खेत की मेड़ हटाने का विरोध किया तो आरोपियों ने लामबंद होकर लाठी, डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस खूनी संघर्ष में हेमंत, मुरारी लाल, दीपू, सुनीता और गजेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड में इलाज जारी है. जहां दो की हालत नाजुक बताई जा रही है.