धौलपुर. गुरुवार को दिनदहाड़े अदालत परिसर में अज्ञात हमलावर ने एक व्यक्ति पर फायरिंग कर दी. बीच-बचाव करने आए (Firing in Dholpur) एक व्यक्ति के मुंह को चीरती हुई गोली निकल गई. घटना से कचहरी परिसर में हड़कंप मच गया. मौके पर कोतवाली थाना पुलिस एवं अन्य पुलिस थानों का बल पहुंच गया. घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया. पुलिस के आला अधिकारी भी जिला अस्पताल पहुंच गए. दिनदहाड़े हुई फायरिंग से लोगों में दहशत भी देखी जा रही है.
जानकारी के मुताबिक गुरुवार को दोपहर कचहरी परिसर में 40 वर्षीय कमल सिंह पुत्र लालाराम जाटव निवासी अंबेडकर नगर कॉलोनी चाय की थड़ी पर बैठा हुआ था. इसी दौरान एक हमलावर हाथ में अवैध हथियार लेकर आ गया. चाय की थड़ी के पास खड़े रामपाल को टारगेट कर गोली मारने का प्रयास कर रहा था. इस घटना को देख चाय की थड़ी पर बैठा हुआ कमल सिंह रामपाल के पास पहुंच गया और आगोश में लेकर रामपाल को झटके से हटा दिया.
इसी दौरान अज्ञात हमलावर ने गोली दाग दी, जो रामपाल को बचाने आए (One injured in Dholpur Firing Case) कमल सिंह के मुंह में होकर निकल गई. खून से लथपथ अवस्था में कमल सिंह जमीन पर गिर गया. घटना की अदालत परिसर में हड़कंप मच गया. कचहरी परिसर में भारी भीड़ जमा हो गई. घटना की सूचना पाकर स्थानीय कोतवाली थाना पुलिस समेत अन्य पुलिस थानों की टीम भी पहुंच गई. पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल भर्ती कराकर शहर में नाकाबंदी भी कराई. लेकिन हमलावर का सुराग नहीं लग सका है.
घायल कमल सिंह का जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर में नाजुक हालत में उपचार किया जा रहा है. मामले की खबर सुनकर एसपी नारायण टोगस भी जिला अस्पताल पहुंच गए. सूत्रों से मिली जानकारी में रामपाल को टारगेट कर हमला किया था. लेकिन चाय की थड़ी पर बैठा कमल सिंह बीच-बचाव करने आने पर उसे गोली लग गई. पुलिस रामपाल से पूछताछ कर रही है. वहीं, पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में रामपाल और अज्ञात हमलावर की कोई पुरानी रंजिश बताई जा रही है, जिसे लेकर पूरी घटना घटित हुई है. फिलहाल, घटना को लेकर कोतवाली थाना पुलिस जांच कर रही है.