बाड़ी (धौलपुर). जिले के बाड़ी सदर थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश के चलते गांव उमरेह निवासी रमेश मीणा से आधा दर्जन लोगों की ओर से मारपीट व लूट करने और उसके भतीजे गुलशन का अपहरण करने का मामला सामने आया है. पीड़ित रमेश मीणा ने अपनी भतीजी के नंदोई मोती लाल मीणा पर 7 हजार रुपए की लूट का आरोप लगाया है.
मामले में पीड़ित ने मोतीलाल मीणा सहित अन्य 5 आरोपियों के खिलाफ बाड़ी न्यायालय एसीजेएम नंबर तीन में इस्तगासा के माध्यम से बाड़ी सदर थाने पर मामला दर्ज कराया है. जिसके बाद पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 323,341, 504, 392, 307, 365 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है. पीड़ित रमेश मीणा ने दर्ज कराए मामले में बताया कि 2 दिसंबर को शाम 7 बजे पीड़ित अपने भतीजे गुलशन के साथ बाड़ी कस्बे के बाजार कुछ सामान लेकर मोटरसाइकिल से अपने गांव उमरेह जा रहा था.
जैसे ही वह रामबाग के पास नहर पर पहुंचा तो वहां घात लगाकर बैठे हुए आरोपी मोतीलाल मीणा सहित पांच अन्य लोगों ने मोटरसाइकिल के सामने अपनी स्कॉर्पियों को रोक दिया. आरोपियों ने पीड़ित के साथ लूट और मारपीट की. आसपास के लोग मौके पर आने लगे तो मोतीलाल सहित सभी लोग मौके से फरार हो गए. उक्त घटना की रिपोर्ट पीड़ित ने जब पुलिस थाना सदर बाड़ी में की लेकिन मोतीलाल राजनैतिक प्रभाव वाला व्यक्ति है. इसलिए पीड़ित का मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है.
मामले में पुलिस ने बताया कि पीड़ित की ओर से रिपोर्ट न्यायालय में पेश की गई. इसके बाद परिवाद के जरिए डाक थाना पर न्यायालय एसीजेएम नंबर तीन बाड़ी का प्राप्त हुआ. जिस पर बाड़ी सदर थाना पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की जुर्म धारा 323,341,504,392,307,365 में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है.